newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LIVE: देशभर में आज से शुरू हुआ Corona Vaccine का ड्राई रन, जानिए कैसी हैं तैयारियां

Corona Vaccine Dry Run: नए साल की शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, साल के पहले दिन ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है।

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, साल के पहले दिन ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। नए साल के अवसर पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की मीटिंग में वैक्सीन के इस्तेमाल को इजाजत दी गई है। जिसके बाद अब भारत में कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है और लोगों तक पहुंचने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आज केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोविड -19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू हो गया है।

CovidShield

अपडेट-

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गांधी शताब्दी राजकीय ​चिकित्सालय में वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलेजा ने तिरुवनंतपुरम के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन अभियान के पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “ड्राई रन के लिए हमने केरल के 4 ज़िलों को चुना है। यहां (तिरुवनंतपुरम) पर सुबह 9 बजे ड्राई रन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो पूरी हो चुकी है।”

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) में कोरोना वायरस के ड्राई रन के लिए तैयारियां की गई हैं। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने बताया, “यहां 50 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।”

वहीं केंद्रीय दिल्ली के जिलाधिकारी का कहना है कि केंद्रीय दिल्ली में 77 वैक्सीनेशन केंद्रों की पहचान कर ली गई है। भारत सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम टीके के परिवहन सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं।

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया।

महाराष्ट्र के पुणे के जिला अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज गुरु तेग बहादुर अस्पताल में होने वाले ड्राई रन का जायज़ा लेंगे।

दिल्ली के दरियागंज में आज कोरोनावायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ड्राई रन होगा, इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

हैदराबाद के गांधी अस्पताल में आज होने वाले ड्राई रन के लिए तैयारियां चल रही हैं। कोरोनावायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 ज़िलों में 259 जगहों पर ड्राई रन चलाया जाएगा।