newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के इलाज में मददगार इस दवा के उत्पादन के लिए दो भारतीय कंपनियों को मिली मंजूरी

रेमेडेसिविर के इस्तेमाल पर कोरोना संक्रमितों में जल्द सुधार देखने को मिला है। इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भी इस दवा को संक्रमितों के इलाज में कारगर बताया है। इस दवा के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट कम होते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की दहशत के बीच संक्रमण की दवा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कोरोनावायरस के प्रभावी इलाज की दिशा में अब भारत की दिग्गज दवा कंपनियों ने बड़ी पहल की है। जल्द ही दो भारतीय फार्मा कंपनी भी कोरोना के इलाज में मददगार रेमडेसिविर दवा बेचेंगी। सिपला और जुबिलैंट लाइफ साइंसेज ने रेमडेसिविर बेचने के लिए अमेरिकी दवा कंपनी के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया है। इसके बाद दोनों कंपनियां भारत समेत दुनिया के 127 देशों में यह दवा बेच सकेंगी। दोनों भारतीय कंपनियां दवा का उत्पादन करने के साथ ही अपने ब्रांड का इस्तेमाल भी कर सकेंगी।

Remdesivir

रेमडेसिविर दवा ने अपना क्लीनिकल ट्रायल इसी महीने पूरा किया है। इसके बाद अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इसे कोरोना मरीजों पर इस्तेमाल की मंजूरी दी है। सिपला और जुबिलिएंट लाइफ सांइसेस दोनों ने ही अमेरिकी कंपनी से करार होने की पुष्टि है। रेमडेसिविर एक जेनेरिक दवा है, ऐसे में इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। हालांकि दोनों कंपनियों को पेटेंट रखने वाली अमेरिकी कंपनी को तय रकम देनी होगी।

corona virus pic

रेमेडेसिविर के इस्तेमाल पर कोरोना संक्रमितों में जल्द सुधार देखने को मिला है। इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने भी इस दवा को संक्रमितों के इलाज में कारगर बताया है। इस दवा के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट कम होते हैं। मौजूदा समय में भारत संक्रमितों के इलाज के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल कर रहा है। इस दवा के कई साइड इफेक्ट हैं। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल करने से उनमें दूसरी स्वास्थ्य समस्या पैदा होने का डर रहता है।

Remdesivir

अमेरिकी दवा कंपनी गिलियड साइंसेस के मुताबिक, आम तौर पर कोरोना मरीजों में 10 दिन के इलाज के बाद सुधार देखने को मिलता है। हालांकि, रेमडेसिविर के क्लीनिकल ट्रायल के दौरान 5 दिन तक इस दवा कोर्स लेने वाले रोगियों की स्थिति में सुधार पाया गया। 50% मरीजों की हालत में रेमडेसिविर की वजह सुधार देखा गया। यह दवा किसी टेबलेट फॉर्म में नहीं बल्कि लिक्विड फॉर्म में होती है, जिसे नसों के जरिए मरीज के शरीर में इंजेक्ट किया जाता है।