newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: IPS बालाजी श्रीवास्तव संभालेंगे दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार

Commissioner of Delhi Police: बता दें कि श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभाल रहे थे। हालांकि, उन्हें पिछले महीने दिल्ली पुलिस का पूर्ण कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के मौजूदा कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव बुधवार को रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में दिल्ली के नए कमिश्नर का पद कौन संभालेगा, इसका फैसला हो गया है। बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी के बाद दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर का पदभार IPS बालाजी श्रीवास्तव को दिया गया है। अभी तक बालाजी श्रीवास्तव स्पेशल सीपी विजिलेंस के पद पर तैनात हैं। उन्हें SN श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद दिल्ली आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा। वहीं बालाजी श्रीवास्तव 1988 बैच के IPS अधिकारी है। हालांकि फिलहाल बालाजी श्रीवास्तव को कमीश्नर का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया है।

 SN Shrivastav
उप सचिव (गृह) पवन कुमार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सच्चिदा नंद श्रीवास्तव, आईपीएस (एजीएमयूटी; 1985) के सेवानिवृत्ति की उम्र होने के चलते, जोकि वर्तमान में पुलिस आयुक्त, दिल्ली के रूप में तैनात हैं, वे 30 जून से सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। बता दें कि श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभाल रहे थे। हालांकि, उन्हें पिछले महीने दिल्ली पुलिस का पूर्ण कमिश्नर नियुक्त किया गया था।