newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आईपीएस विनय तिवारी देर रात मुंबई से पटना पहुंचे, बीएमसी को लेकर कही ये बात

पटना के सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी शुक्रवार की देर रात पटना पहुंचे। उन्हें बीएमसी ने मुंबई में क्वारंटाइन गया था।

पटना। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी शुक्रवार की देर रात पटना पहुंचे। उन्हें बीएमसी ने मुंबई में क्वारंटाइन गया था। बता दें कि शुक्रवार को सुबह ही बीएमसी ने उन्हें क्वारंटाइन के 14 दिन पूरा होने से पहले ही मुक्त कर दिया। विनय तिवारी को रिसीव करने के लिए खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुंबई में बिहार पुलिस की टीम ने जो जांच और कार्रवाई की उससे डीजीपी काफी खुश हैं।

Vinay tiwari quarantine

वहीं, डीजीपी को एयरपोर्ट पर देख आईपीएस विनय तिवारी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वो हमारे अभिभावक हैं इसीलिए वो लेने आये हैं। पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आईपीएस विनय तिवारी ने कहा कि बीएमसी ने मुझे नहीं बल्कि सिस्टम को क्वारंटाइन किया था। एक सवाल का जवाब देते हुए विनय तिवारी ने खुलकर कहा कि बीएमसी की हरकतों से उनकी जांच प्रभावित हुई। अगर बीएमसी उन्हें क्वारंटाइन नहीं करता तो उन 4 से 5 दिनों में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में जांच काफी आगे बढ़ गई होती। कई लोगों से पूछताछ होती। कुछ और नए सबूत जुटाए जाते। लेकिन मुंबई पुलिस और बीएमसी ने बिहार पुलिस की टीम के रास्ते में काफी रोड़ें अटकाए जिसे सबने देखा है।

गेस्ट हाउस में जबरन क्वारंटीन किया गया था

आपको बता दें कि आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई के गोरेगांव में स्थित गेस्ट हाउस में जबरन क्वारंटाइन किया गया था। पूरे पांच दिन वो क्वारंटाइन में रहे। इस पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई थी। पहले पटना ने आईजी संजय सिंह और फिर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बीएमसी को प्रोटेस्ट लेटर लिखा था।

bihar djp on sushant

इधर, पटना सेंट्रल के सिटी एसपी विनय तिवारी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात करने के बाद DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुम्बई में जो कुछ भी हुआ वो सारी बातें विनय तिवारी ने मुझे बताई हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम को जितना वक्त मिला उस समय में हमारी टीम ने बेहतर काम किया है।