newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Straight Talk: ‘क्या हिंदू होने पर शर्म हो?’, फिल्म Rocketry से चर्चा में आए वैज्ञानिक नंबी नारायण ने Viral Video में उठाया सवाल

नंबी नारायण इसरो में क्रायोजेनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे थे। उस दौरान उन पर जासूसी के झूठे आरोप लगाए गए और जेल भेजा गया था। नंबी ने कोर्ट में साबित किया कि उनको झूठे आरोप में फंसाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निर्दोष बताया था और उनको फंसाने वाले पुलिस अफसरों पर केस दर्ज किया गया।

तिरुवनंतपुरम। ‘क्या हिंदू होना शर्म की बात है?’ ये अहम सवाल फिल्म Rocketry: The Nambi effect से चर्चा में आए इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण ने पूछा है। दरअसल, नंबी एक इंटरव्यू दे रहे थे। इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि फिल्म में उनको कर्मकांड करने वाला हिंदू दिखाया गया है। इसी पर पलटकर नंबी ने ये सवाल पूछ लिया। नंबी ने कहा कि हां वो हिंदू हैं। वो कर्मकांड भी करते हैं। अगर फिल्म में उनकी जिंदगी का ये पक्ष भी दिखाया गया है, तो इसमें गलत क्या है। नंबी नारायण ने कहा कि मैं जैसा हूं, वैसा ही तो फिल्म में दिखाया जाएगा।

nambi narayan 2

नंबी ने इसके बाद ये भी कहा कि उनके मामले में जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केरल के सीएम पिनरई विजयन ने मदद की, उससे क्या ये कहा जाना चाहिए कि वो बीजेपी वाले या सीपीएम वाले हो गए हैं। नंबी ने अपने इंटरव्यू में हिंदुत्व को लेकर और भी तमाम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण नहीं हूं, लेकिन अगर कोई ब्राह्मण है तो इसमें गलत क्या है। नंबी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। नंबी ने अपने इस इंटरव्यू में हिंदुत्व के मसले पर अपनी कई और बेबाक टिप्पणी भी की है।

नंबी नारायण इसरो में क्रायोजेनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे थे। उस दौरान उन पर जासूसी के झूठे आरोप लगाए गए और जेल भेजा गया था। नंबी ने कोर्ट में साबित किया कि उनको झूठे आरोप में फंसाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें निर्दोष बताया था और उनको फंसाने वाले पुलिस अफसरों पर केस दर्ज किया गया। नंबी को मोदी सरकार ने पद्म भूषण की उपाधि दी। इसके बाद एक्टर माधवन ने उनपर फिल्म बनाई। जो काफी हिट रही।