newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter War: कांग्रेस की सहयोगी रही सीपीएम ने उठाया राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर ये सवाल, भड़के जयराम बोले- आप बीजेपी की A टीम

सीपीएम और कांग्रेस के बीच जारी इस ट्विटर युद्ध में एआईसीसी के पूर्व सदस्य और यूपी कांग्रेस के नेता रहे जीशान हैदर ने भी चुटकी ले ली। जीशान ने सीपीएम के ट्वीट पर जवाब दिया कि अक्ल नहीं है। केरल में भीड़ इकट्ठी हो सकती है क्योंकि ऑप्शन नहीं है। क्रिश्चियन भरे पड़े हैं। उत्तर प्रदेश में 2 आदमी पूछने नहीं आएगा।

तिरुवनंतपुरम। जिस सीपीएम यानी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर केंद्र में सरकार चलाई, उसी को अब कांग्रेस बीजेपी की A टीम बता रही है। वजह है सीपीएम का एक ट्वीट। सीपीएम ने एक ट्वीट कर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर सवाल खड़ा कर दिया। सीपीएम ने अपने ट्वीट में पूछा कि राहुल अपनी इस यात्रा में 18 दिन केरल में रहेंगे और सिर्फ 2 दिन यूपी में बिताएंगे तो ये भारत जोड़ो यात्रा है या सीट जोड़ो यात्रा? सीपीएम के इसी बुनियादी सवाल पर कांग्रेस भड़क गई। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने उस पर निशाना साध दिया। पहले आप देखिए कि सीपीएम ने क्या ट्वीट किया था।

सीपीएम का ये ट्वीट आते ही जयराम रमेश ने वामपंथी पार्टी पर निशाना साध दिया। जयराम रमेश ने लिखा कि आप पहले होमवर्क कीजिए कि आखिर इस यात्रा को इस तरह प्लान क्यों किया गया है। आगे उन्होंने लिखा कि ये बेवकूफाना चर्चा वो पार्टी कर रही है, जो बीजेपी की A टीम है। जयराम रमेश के इस ट्वीट के बाद तमाम और कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी सीपीएम पर हमला बोल दिया।

उधर, सीपीएम और कांग्रेस के बीच जारी इस ट्विटर युद्ध में एआईसीसी के पूर्व सदस्य और यूपी कांग्रेस के नेता रहे जीशान हैदर ने भी चुटकी ले ली। जीशान ने सीपीएम के ट्वीट पर जवाब दिया कि अक्ल नहीं है। केरल में भीड़ इकट्ठी हो सकती है क्योंकि ऑप्शन नहीं है। क्रिश्चियन भरे पड़े हैं। उत्तर प्रदेश में 2 आदमी पूछने नहीं आएगा। दूसरे राज्यों से लोगों को लाना पड़ेगा। बता दें कि जीशान ने पिछले दिनों ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। जीशान ने नाम लिए बिना आरोप लगाया था कि प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह की वजह से कांग्रेस की दुर्गति हो रही है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया था कि संदीप सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बदसलूकी करते हैं। जीशान का ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।