newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: इज़राइल प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को अपनी पार्टी में शामिल होने का दिया न्योता, ऑफर पर लगे ठहाके

PM Narendra Modi :खैर, इस आठ सेकेंड के बहाने एक बात तो साफ हो गई कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सूरमा भी पीएम मोदी के मुरीद हैं। पूरी दुनिया को अपनी कुव्वत से कायल करने वाला देश भी पीएम मोदी का कायल है।

नई दिल्ली। सिर्फ और सिर्फ 8 सेकेंड…जरा सोचिए महज आठ सेकेंड में आखिर कोई क्या कह सकता और क्या सुन सकता है, लेकिन इज़राइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने महज आठ सेकेंड का सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कुछ कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सदियों तक याद किया जाएगा। याद किया जाएगा इस आठ सेकेंड को जब लिखा जाएगा विश्व इतिहास। याद किया जाएगा इस आठ सेकेंड को जब होगी भारत और इज़राइल के यारी की चर्चा। याद किया जाएगा इस आठ सेकेंड को जब कभी होगा पीएम मोदी का जिक्र। यकीन मानिए इस आठ सेकेंड ने इतिहास रच दिया है। बेशक पीएम मोदी इस आठ सेकेंड को मजाक में ले रहे हो, लेकिन वो कहते हैं कि दिल की बातें ही जुबां पर आती है, सो इस्राएली प्रधानमंत्री की जुबां पर आ गई, और जब आई, तो इतिहास रच गई।

पीएम मोदी

खैर, इस आठ सेकेंड के बहाने एक बात तो साफ हो गई कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सूरमा भी पीएम मोदी के मुरीद हैं। पूरी दुनिया को अपनी कुव्वत से कायल करने वाला देश भी पीएम मोदी का कायल है। इस बात को हम नहीं, बल्कि इज़राइली प्रधानमंत्री ने खुद पीएम मोदी को कही है। बता दें कि पीएम मोदी जी-20 शिखर बैठक में शिरकत करने के बाद ग्लासगो बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। वहां उन्होंने विभिन्न देशों के राष्ट्रध्यक्षों से मुलाकात की, लेकिन जब उनकी मुलाकात इज़राली प्रधानमंतत्री से हुई।

इस्राएल

तो वहां मौजूद किसी भी शख्स ने यह नहीं सोचा था कि यह मुलाकात खास हो जाएगा। किसी ने भी नहीं सोचा था कि  दोनों ही राष्टध्यक्षों के बीच होने वाली इस मुलाकात को पूरा जमाना याद रखेगा। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह मुलाकात अब बस इतिहास रच देने वाला है, लेकिन नप्ताली बेनेट द्वारा पीएम मोदी के संदर्भ में कही गई बातों ने इतिहास रचा और ऐसा रचा कि पूरा जमाना याद रखेगा। आइए, आपको दिखाते हैं, 8 सेकेंड का ये वीडियो….!

जरा देखिए इतिहास रचने वाला वीडियो

….तो देखा आपने…देखा लिया तो सुन भी लिया होगा… सुना ही होगा आपने कि कैसे इज़राइल के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से कहते हैं कि आप हमारे देश में इज़राइल में बहुत लोकप्रिय है। इस बात में कोई दोमत नहीं है कि लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने एक नया ग्राफ खींचा है। एक नया पैमाना खींचा है। एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जिसे हमेशा याद किया जाएगा। सोशल मीडिया से लेकर वास्तविक दुनिया में उनकी लोकप्रियंका का डंका बजता है, लेकिन जब इज़राइल के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को कहा कि आप इज़राइल बहुत लोकप्रिय हैं।


लिहाजा आप मेरी पार्टी में शामिल हो जाइए, तो पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बेशक, इज़राइल प्रधानमंत्री के इन शब्दों को वे हंसी में ले गए हो, लेकिन उन्होंने बहुत गहरी बात कह दी है। इस गहराई की चर्चा अभी भारत में खूब हो रही है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको पीएम मोदी और इज़राइली प्रधानमंत्री के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में बताए चलते हैं।

tweet a

tweet B