newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: घरवालों को भी नहीं भाया ‘लाहौर लिट फैस्ट’ में शशि थरूर का दिया बयान, जय थरूर ने विरोध में कही ये बात

Jai Tharoor reaction on Congress leader Shashi Tharoor: दरअसल लाहौर थिंक फेस्ट (Lahore Think Fest) में कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने पाकिस्तान (Pakistan) की तारीफ कर डाली, लेकिन उनका ये बयान अब उनके लिए ही मुसीबत बन गया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तारीफ करना महंगा पड़ गया। इतना ही नहीं उनका ये पाकिस्तानी प्रेम केवल विपक्षी दलों को नहीं बल्कि उनके घरवालों कों भी नहीं भाया। दरअसल लाहौर थिंक फेस्ट (Lahore Think Fest) में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पाकिस्तान (Pakistan) की तारीफ कर डाली, लेकिन उनका ये बयान अब उनके लिए ही मुसीबत बन गया है। उनके इस बयान पर अब उनके भाई डॉ. जय थरूर (Dr. Jai Tharoor) ने भी कड़ी आपत्ति जताई है।

shashi tharoor

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए जय थरूर ने कहा, मैं उनके बयान सहमत नहीं हूं, एक भारत का नागरिक होने के नाते मेरे मन में पीड़ा हुई है। जय थरूर ने कोरोनावायरस को लेकर तबलीगी जमात को बचाव करने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस पार्टी और शशि थरूर कुछ भी कहे एक सत्य है जिसको नाकारा नहीं जा सकता, कि जब अप्रैल के महीने में जब भारत देश कोरोना से जंग लड़ रहा था तब तबलीगी जमात ने सहयोग नहीं किया बल्कि अवरोध पैदा किया। डॉक्टरों पर अत्याचार किए जो कि हम सबको पता है इसलिए मैं समझता हूं की तबलीगी जमात  के प्रति पक्षपात हुआ हो ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने अवरोध पैदा किया और ये सत्य को बिल्कुल नहीं नकारा जा सकता है।

जय थरूर ने नार्थ ईस्ट के लोगों पर हो रहे पर शशि थरूर के बयान को साफ नकार दिया। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है तबसे नार्थ का विकास और सभी व्यवस्थाए हो रही है। इस जय थरूर ने उल्टा शशि थरूर से ही सवाल पूछ डाला। उन्होंने कहा कि शशि थरूर को पाकिस्तान के पत्रकार से पूछना चाहिए था कि पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों पर क्यों अत्याचार हो रहा है। उन्हें हिंदुओं, सिखों की घटती संख्या के बारे में भी पूछना था। लेकिन भारत के बारे  में गलत नहीं बोलना था।

इससे पहले, भाजपा (BJP) ने भी शशि थरूर के इस बयान पर जमकर हमला किया था। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘थरूर ने जो बयान दिया है उस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि कोई भारत का सांसद, राहुल का गांधी का राइट हैंड ऐसे प्लेटफॉर्म अपने ही देश का मजाक कैसे उड़ा सकता है?’