newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर

Terrorists Killed in Badgam: इस मुठभेड़(Encounter) को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार देर शाम ऑपरेशन चलाया गया।

नई दिल्ली। मंगलवार की रात को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट के उतार दिया। मारे गए आतंकियों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार देर शाम ऑपरेशन चलाया गया। इसमें करीब सात बजे सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के चंदूरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा रात करीब नौ बजे सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई गईं, जिसके के बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।

Jammu Kashmir Encounter pix

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार एक आतंकवादी के विदेशी होने के संकेत मिले हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया था, जबकि एक अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया। सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलिस द्वारा मुहैया करायी गई सूचना के आधार पर जिले के अवंतीपोरा क्षेत्र के नूरपोरा में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था।

Jammu Kashmir Encounter pix Security Force

प्रवक्ता ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक अन्य आतंकवादी ने अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा, गुलशनपोरा क्षेत्र निवासी आतंकवादी को पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आतंकवादी इस वर्ष 25 सितम्बर से लापता था। प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल अन्य सामग्री बरामद की गई है।