newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Innovative Idea: कानपुर मेट्रो के प्लांट में इस चीज से बनेगी खाद, देशभर में खूब बिकता है नशे का ये सामान

कानपुर अपने पान मसाले और गुटखा के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां सभी बड़े ब्रांड और छोटे ब्रांड के पान मसाले और गुटखा बनते हैं। लोग यहां पान मसाला मुंह में भरकर आपको बात करते मिल जाएंगे। यहां के लोगों के दैनिक कामकाज में पान मसाले और गुटखा ने काफी पैठ बना ली है।

कानपुर। आज से कानपुर मेट्रो चलनी शुरू होगी। 2 साल के लंबे समय में इसकी पहली लाइन बनकर तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी आज इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मेट्रो ने कानपुर में होने वाली एक बड़ी समस्या का भी अनोखा समाधान खोज लिया है। ये समस्या है पान मसाले की। कानपुर में ज्यादातर लोगों को पान मसाला और गुटखा खाने की आदत है। इन्हें खाकर मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों को कोई गंदा न कर दे, इस ओर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का ध्यान है। कॉरपोरेशन ने पान मसाला लेकर आने वाले कानपुर के लोगों के लिए ऐसा समाधान तलाशा है, जैसा देश में आज तक कभी नहीं किया गया।

gutkha

कानपुर मेट्रो के सूत्रों के मुताबिक ट्रेन के गीतानगर डिपो में एक कंपोस्ट प्लांट भी लगाया गया है। कानपुर मेट्रो के स्टेशनों पर सुरक्षाकर्मी हर यात्री को चेक करेंगे और इसी दौरान पान मसाले के पाउच बरामद होने पर उन्हें जब्त किया जाएगा। पान मसाले के अलावा पान और माचिस भी गेट पर ही सुरक्षाकर्मी रखवा लेंगे। इन सभी को प्लांट भेजा जाएगा। जहां खाद बनाने के बाद मेट्रो स्टेशनों और डिपो में लगाए गए पौधों में इस्तेमाल करने की पूरी योजना तैयार कर ली है। मेट्रो के अफसरों के मुताबिक चेकिंग तगड़ी होगी और इससे आने वाले समय में मेट्रो ट्रेन में सफर करने वाले पान मसाला लाना छोड़ देंगे।

बता दें कि कानपुर अपने पान मसाले और गुटखा के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां सभी बड़े ब्रांड और छोटे ब्रांड के पान मसाले और गुटखा बनते हैं। लोग यहां पान मसाला मुंह में भरकर आपको बात करते मिल जाएंगे। यहां के लोगों के दैनिक कामकाज में पान मसाले और गुटखा ने काफी पैठ बना ली है। कानपुर में बना पान मसाला और गुटखा देशभर में बिकता मिल जाएगा। बीते दिनों कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान एक युवा पान मसाला खाते हुए वायरल हुआ था। उसका वीडियो भारतीय टीम के कई क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी डाला था। जिसके बाद काफी हंगामा भी मचा था। हालांकि, युवक का कहना था कि वो पान मसाला नहीं, मीठी सुपारी खा रहा था।