newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आंकड़े: एक तरफ गांधी परिवार ने लूटे इतने करोड़, वहीं पीएम मोदी ने दान किए इतने करोड़!

एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी बचत और उपहारों आदि की नीलामी से मिली राशि से अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक दान कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा वर्षों तक सरकार चलने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने देश में कई घोटाले कर जमकर धन लूटा। राजीव गांधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation Trust) की आड़ में गांधी परिवार अवैध तरीके से कालाधन हासिल कर उसका अपने हित में इस्तेमाल करता रहा। कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिलवाया। यह दावा लगातार भाजपा करती रही है।

Narendra Modi, Rahul And Sonia Gandhi

वहीं पीएम केयर्स फंड के शुरुआती कोष में प्रधानमंत्री मोदी ने 2.25 लाख रुपये का दान दिया था। इसके अलावा लंबे समय से मोदी बालिका शिक्षा से लेकर स्वच्छ गंगा, वंचितों के कल्याण जैसे कई प्रोजेक्ट के लिए अपना योगदान देते रहे हैं। लिहाजा, उनके द्वारा दान की गई कुल राशि अब 103 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है। साल 2019 में प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले के सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे।

दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार के साथ मिली 1.3 करोड़ रुपये की पूरी पुरस्कार राशि उन्होंने नमामि गंगे मिशन के तहत पवित्र गंगा नदी की सफाई के लिए दे दी थी। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें जो स्मृति चिन्ह मिले, हाल ही में उनकी नीलामी से इकट्ठा हुए 3.40 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए जा रहे हैं।  पीएम मोदी को 2015 तक मिले उपहारों की सूरत में की गई नीलामी के दौरान जुटे 8.35 करोड़ रुपये भी नमामि गंगे मिशन में दिए गए।

गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा होने पर मोदी ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दान किए थे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री के रूप में मिले सभी उपहारों की नीलामी करके जो 89.96 करोड़ रुपये जुटाए गए थे, उसे उन्होंने कन्या केलावनी कोष में दान कर दिया था। यह योजना लड़कियों की शिक्षा के लिए है।

मेहुल चोकसी से मिले 10 लाख रुपये

वहीं कांग्रेस की बात करे तो, पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाला भगोड़े मेहुल चोकसी ने राजीव गांधी ट्रस्ट (Rajiv Gandhi Foundation Trust) को 10 लाख रुपये दिए थे। इतना ही नहीं देशद्रोह के आरोपी जाकिर नाइक की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF), मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से भी राजीव गांधी ट्रस्ट को पैसा दिया गया। मैसर्स हारमोनी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2012 से 2016 के बीच लगभग 50 करोड़ रुपये राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर दिए गए।

वहीं यस बैंक स्कैम का आरोपी राणा कपूर ने भी राजीव गांधी फाउंडेशन को 2.09 करोड़ ट्रांसफर किया था। NSEL घोटाले के आरोपी जिग्‍नेश शाह ने 27 अक्‍टूबर 2011 को राजीव गांधी फाउंडेशन को 50 लाख रुपये का दान दिया।

rana kapoor

सूत्रों के मुताबिक जीवीके एयरपोर्ट फाउंडेशन ने 2010-11 से 2016-17 के दौरान राजीव गांधी फाउंडेशन को कीमती 47 मोटर चालित वाहन दान के रूप में दिए। इन सभी दावों के साथ भाजपा ने हाल ही में एक प्रेस कांफेंस भी किया था और इस बात की जानकारी दी थी।