newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: कमलनाथ का बखान करते हुए जीतू पटवारी ने भरी सभा में कह दिया कुछ ऐसा, आप भी देखिए

Jitu Patwari: माना जा रहा है कि कमलनाथ(Kamalnath) के इमरती देवी(Imrati Devi) पर दिए बयान के बाद जीतू पटवारी ने अपने बयान से भाजपा(BJP) को हमला करने का एक और मौका दे दिया है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सभी दलों ने प्रचार में अपना दम झोंक दिया है। इस बीच प्रचार के ही दौरान मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  जिसमें वो मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बखान करते नजर आ रहे हैं। जीतू पटवारी ने इस वीडियो में कहा कि, कमलनाथ जी तो अनिल, मुकेश अंबानी, रतन टाटा… जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों से बात करते हैं, ये शिवराज सिंह चौहान तो उनके कदमों की धूल भी नहीं है। ये मेरा मानना है। बता दें कि लोगों को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि, ‘ये अनिल, मुकेश अंबानी, रतन टाटा… ये बड़े-बड़े उद्योगपतियों के नाम आप सुनते हैं। इनको तो यूं फोन लगाते हैं। ऐसा व्यक्तित्व है कमलनाथ जी का। शिवराज सिंह चौहान तो उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है।’ इस विवाद के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए बयान के बाद जीतू पटवारी ने अपने बयान से भाजपा को हमला करने का एक और मौका दे दिया है। इससे पहले डबरा में कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र राजेश के लिए प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने मंत्री और भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया था।

Jitu Patwari kamalnath

कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था कि, ‘सुरेश राजेश जी हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं। ये तो करेंगे, ये उसके जैसे नहीं हैं, क्या है उसका नाम, मैं उसका नाम क्या लूं, आप तो उसको मुझ से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो पहले ही मुझे सावधान कर देना चाहिए था, ये क्या आइटम है।’

Kamalnath Rahul

इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने कमलनाथ से मतभेद रखते हुए इसे अस्वीकार्य बताया था। हालांकि कमलनाथ ने राहुल के बयान के बाद भी अपने बयान पर माफी नहीं मांगी और कहा कि, ये राहुल जी का मत हो सकता है लेकिन मैं माफी नहीं मांगूंगा।