newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन से तनातनी के बीच राफेल विमान पहुंचे भारत, रक्षामंत्री राजनाथ ने स्वागत करते हुए कही ये बात

चीन से तनातनी के बीच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत पहुंच गई हैं। हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया।

नई दिल्ली। चीन से तनातनी के बीच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत पहुंच गई हैं। हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार को राफेल विमान लैंड हुए, जहां उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया। इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद हैं। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत बताया। साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना को इसके लिए बधाई दी।

Rajnath Singh welcomed Rafale

भारतीय वायु सीमा में पहुंच गई हैं बर्ड्स: रक्षा मंत्रालय

राफेल विमानों के अंबाला एयरबेस पर लैंड करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बर्ड्स अंबाला में सुरक्षित उतर गए हैं। भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। ये मल्टीरोल वाले विमान वायुसेना की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। मैं एक भारतीय वायुसेना को बधाई देता हूं। झे यकीन है कि 17 गोल्डन एरोज स्क्वाड्रन, ‘उदयम आश्रम’ के अपने आदर्श वाक्य को जारी रखेंगे। मुझे बेहद खुशी है कि भारतीय वायुसेना की युद्धक क्षमता को समय पर बढ़ावा मिला।’

अंबला एयरबेस के पास पहुंचे राफेल

राफेल लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस के पास पहुंच गए हैं। कुछ ही मिनटों बाद ये एयरबेस पर लैंड करेंगे।

चीन के साथ विवाद के बीच भारत की ताकत को कई गुना बढ़ाने वाले राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप ने मुंबई एयरस्पेस को पार कर लिया है। अब उन्हें अंबाला एयरबेस पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा। इससे पहले भारतीय वायुसीमा में पहुंचने पर कंट्रोल रूम ने उन्हें ऑल द बेस्ट कहा था। अंबाला एयरबेस में राफेल के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इन्हें रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे।