newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: राज्यपाल को गालियां देने वाले TMC सांसद ने तोड़ दी सारी मर्यादाएं, जगदीप धनखड़ पर दिया विवादित बयान

West Bengal: इसी क्रम में अब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी राज्यपाल को लेकर कल्याण बनर्जी ने बेतुकी टिप्पणी कर चुके है।

नई दिल्ली। नारदा स्टिंग मामले के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) के बीच नोंकझोंक तेज हो गई है। एक तरफ जहां नारदा केस में गिरफ्तार किए गए ममता सरकार के दो मंत्री समेत चार नेता को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद ममता बनर्जी की मुसीबतें बढ़ सकती है। तो दूसरी तरफ इस केस को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं की बौखलाहट सामने आ रही है। इसी क्रम में अब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को लेकर विवादित बयान दिया है। इतना ही नहीं कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल को संविधान का कसाई तक कह दिया। बता दें कि इससे पहले भी राज्यपाल को लेकर कल्याण बनर्जी ने बेतुकी टिप्पणी कर चुके है।

Mamta Banerjee jagdeep dhankhad

उन्होंने कहा कि जब जगदीप धनखड़ राज्यपाल के पद से हट जाएंगे तो वो उनके खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे। कल्याण बनर्जी ने कहा, इस राज्यपाल ने जो भी किया है वो असंवैधानिक ही नहीं है, बल्कि ऐसा है जो पहले कभी नहीं हुआ। ये राज्यपाल भारतीय संविधान के लिए कसाई है। मुझे पता है राज्यपाल के विरुद्ध किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा नहीं हो सकता, लेकिन फिर भी सबसे कहूंगा कि हर थाना में इसके खिलाफ डायरी करके रखें। जिस दिन वो राज्यपाल नहीं रहेगा, उसी दिन से केस शुरू किया जाएगा और इसे उसी प्रेसीडेंसी जेल में डाला जाएगा।”

कल्याण बनर्जी के बयान पर राज्यपाल धनखड़ ने ट्वीट कर कहा है कि वे इस बयान से ‘स्तब्ध’ हैं। एक वरिष्ठ सांसद, वकील और तृणमूल कॉन्ग्रेस के नेता के इस तरह के बयान ने उन्हें अचंभित कर दिया है।