newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए CM येदियुरप्पा, कुछ घंटे पहले अपने आवास पर की थी मीटिंग

Karnataka: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ट्वीट कर लिखा, ‘हल्का बुखार आने के बाद मैंने कोरोना जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मैं ठीक हूं, डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। वे सतर्क रहें और क्वॉरंटीन में रहें।’

नई दिल्ली। कोरोना से देश बेहाल होता जा रहा है। हर रोज कोरोना अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। कोरोना की चपेट में कई वीवीआईपी भी आ रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। खबरों के मुताबिक, उन्हें सबसे पहले रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से अब मणिपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

BS Yediyurappa

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ट्वीट कर लिखा, ‘हल्का बुखार आने के बाद मैंने कोरोना जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मैं ठीक हूं, डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। वे सतर्क रहें और क्वॉरंटीन में रहें।’

बता दें कि कोरोना रिपोर्ट आने से पहले सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज कोविड पर एक इमरजेंसी मीटिंग ली थी। यह मीटिंग उनके आवास पर हुई थी।मीटिंग के दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि राज्य के सात जिलों में रात में जारी कर्फ्यू 20 अप्रैल तक जारी रहेगा, क्योंकि राज्य में कोरोनो वायरस के नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।