newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब इस राज्य में बनने जा रहा है Love Jihad कानून, डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान

Karnataka will have law against love jihad: इन दिनों देश की राजनीति में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के मुद्दे को लेकर सियासत जारी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद अब दूसरे राज्यों में ‘लव जिहाद’ कानून बनाने की मांग तेजी से उठने लगी है।

नई दिल्ली। इन दिनों देश की राजनीति में ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) के मुद्दे को लेकर सियासत जारी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद अब दूसरे राज्यों में ‘लव जिहाद’ कानून बनाने की मांग तेजी से उठने लगी है। इतना ही नहीं लव-जिहाद और धर्म धर्मांतरण की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए भाजपा शासित राज्यों ने इसे लेकर कानून बनाना भी शुरू कर दिया है। वहीं इसी क्रम में अब कर्नाटक (Karnataka) की येदियुरप्पा सरकार ने लव जिहाद कानून को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कर्नाटक सरकार ‘लव जिहाद’ और गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक लेकर आएगा।

Love Jihad

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डॉ सीएन अश्वथ नारायण (Karnataka Deputy CM Dr CN Ashwathnarayan) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘कई राज्य लव जिहाद को लेकर पहले ही विधेयक ला चुके हैं। इसी कड़ी में, हम ‘लव जिहाद’ के खिलाफ विधेयक लाने और गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया में हैं।’

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य में लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू किया जाएगा। बोम्‍मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कर्नाटक में लव जिहाद के विरोध में कानून होगा। राज्‍य में इस कानून के लिए उत्‍तर प्रदेश में लाए गए अध्‍यादेश को लेकर जानकारियां एकत्रित करने का निर्देश दिया गया है।