newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China Visa Scam: पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के बेटे कार्ति होंगे गिरफ्तार! अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज

China Visa Scam: बता दें कि कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए 250 से ज्यादा चीनी वर्कर्स का वीजा जारी करवाया था जिसके लिए कार्ति ने 50 लाख रुपए की घूस भी ली थी। उन्होंने कथित तौर पर तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे चीनी इंजीनियर्स से पैसे लेकर उनका वीजा जारी करवाया था।

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे और कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, चीनी वीजा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कार्ति चिदंबरम पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकते हुए दिखाई दे रही है। शुक्रवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में कार्ति चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। ऐसे में अब कांग्रेस नेता पर गिरफ्तारी का संकट मंडराते हुए दिखाई दे रहा है। विगत सप्ताह न्यायालय ने दलीले सुनने के उपरांत अपना निर्णय संरक्षित रख लिया था। वहीं, पूर्व वित्त पी चिदंबरम बेटे कार्ति चिदंबरम, एस भास्कर रमन और विकास मखरिया की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर 03 जून के लिए निर्णय सुंरक्षित रख लिया था।

बता दें कि कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट के लिए 250 से ज्यादा चीनी वर्कर्स का वीजा जारी करवाया था जिसके लिए कार्ति ने 50 लाख रुपए की घूस भी ली थी। उन्होंने कथित तौर पर तलवंडी साबो पावर लिमिटेड प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे चीनी इंजीनियर्स से पैसे लेकर उनका वीजा जारी करवाया था।

इससे पहले CBI ने कार्ति पर शिकंजा कसते हुए उनके 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें मुंबई और तमिलनाडु में 3-3 स्थानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा में 1-1 जगह छापेमारी की थी।