newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब के लिए केजरीवाल के 3 ऐलान- मुफ्त और 24 घंटे बिजली का किया वादा

Punjab: उन्होंने कहा कि, जैसे ही हमारी सरकार बनी तो पहली कलम से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो जाएगी और घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा। लेकिन 24 घंटे बिजली देने में हमें 3-4 साल समय लग जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रावधान से 77 से 80 फीसदी घरों को जीरो बिल मिलेगा।

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इसी क्रम में  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को चड़ीगढ़ पहुंचे। इस दौरान एक तरफ जहां सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते पंजाब के लिए 3 बड़े ऐलान किए। तो वहीं दूसरी ओर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, अगर पंजाब में हमारी सरकार बनेगी तो आपको 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलेगी।

उन्होंने कहा कि, जैसे ही हमारी सरकार बनी तो पहली कलम से 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त हो जाएगी और घरेलू पुराने बिल को माफ किया जाएगा। लेकिन 24 घंटे बिजली देने में हमें 3-4 साल समय लग जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रावधान से 77 से 80 फीसदी घरों को जीरो बिल मिलेगा।

अमरिंदर सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि, पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है।