newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kejriwal vs Himanta: अपने ही बुने जाल में फंसे केजरीवाल, आए तो थे हिमंता को घेरने, लेकिन खुद की करवा ली छीछालेदर

बता दें कि हिमंता बिस्वा शर्मा ने सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने दिल्ली को पैरिस और लंदन बनाने की बात कही थी, लेकिन आज आप दिल्ली की तुलना पूर्वोत्तर के छोटे-छोटे राज्यों से कर रहे हैं। हिमंता ने आगे कहा कि मैं सच कहता हूं कि दिल्ली में बीजेपी का शासन होता, तो आज राष्ट्रीय राजधानी भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सर्वाधिक समृद्ध शहरों की फेहरिस्त में शुमार रहती।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा के बीच ट्विटर पर वार छिड़ गया है। पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिमंता बिस्वा शर्मा को दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लकर चैलेंज किया था, लेकिन इसके बाद जब हिमंता बिस्वा शर्मा ने उन्हें करारा जवाब दिया तो केजरीवाल इधर-उधर बगले झांकने लगे। उधर, केजरीवाल ने हिमंता बिस्वा शर्मा के कार्यकाल में शिक्षा का निरीक्षण करने हेतु असम की बात कही थी। केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा था कि वे असम के स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे जिसे लेकर अब हिमंता बिस्वा शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

Himanta Biswa sarma and Arvind Kejriwal

बता दें कि हिमंता बिस्वा शर्मा ने सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने दिल्ली को पैरिस और लंदन बनाने की बात कही थी, लेकिन आज आप दिल्ली की तुलना पूर्वोत्तर के छोटे-छोटे राज्यों से कर रहे हैं। हिमंता ने आगे कहा कि मैं सच कहता हूं कि दिल्ली में बीजेपी का शासन होता, तो आज राष्ट्रीय राजधानी भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सर्वाधिक समृद्ध शहरों की फेहरिस्त में शुमार रहती, लेकिन आज भी दिल्ली कई मोर्चों पर दुर्गति का सामना कर रही है, जिसकी जिम्मेदारी कोई और नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी है। हिमंता बिस्वा शर्मा यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी होती अगर सीएम अरविंद बाढ़ जैसी भीषण आपदा के दौरान असम आते। हमारे लोगों की सूध लेते। लेकिन, अफसोस उन्होंने आज तक कोई भी ऐसी घोर विपदा में असम आने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि, हिमंता के मुताबिक, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को असम आने के लिए आमंत्रित किया जा जा चुका है।

आपको बता दें कि ट्विटर पर बीते दिनों दोनों ही मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न मसलों को लेकर जंग छिड़ी थी। शिक्षा मॉडल को लेकर दोनों ही राज्यों के बीच जंग छिड़ गई थी, लेकिन हिमंता बिस्वा शर्मा ने सीएम केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब देकर बोलती बंद कर दी थी। जिसके बाद केजरीवाल बगले झांकने लगे। बहरहाल, अभी दोनों के बीच ट्विर वॉर नहीं थमा है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए । न्यूज रूम पोस्ट.कॉम