newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Breaking News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 13 नक्सली

Gadchiroli Encounter: महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli Encounter) में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गढ़चिरौली के एटापल्ली के जंगलों में पुलिस ने मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli Encounter) में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार को गढ़चिरौली के एटापल्ली के जंगलों में पुलिस ने मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया हैं। बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ हुई। गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने इसकी जानकारी दी है।

अबतक एटापल्ली के जंगल से कम से कम छह नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। इलाके में अभी पुलिस टीम का तलाशी अभियान चल रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाका छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। इससे पहले 13 मई को नक्सल विरोधी अभियान में 2 नक्सली मारे गए थे।