newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hot Seats In MP, Rajasthan, Chattisgarh And Telangana Assemby Election: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की इन सीटों पर खड़े हैं दिग्गज नेता; आज होगा किस्मत का फैसला

वोटिंग के नतीजे आने पर पता चलेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। इन चुनावों में चारों राज्यों में तमाम दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का पता भी आज शाम तक चलने वाला है। तो देखते हैं कि किस राज्य की किस सीट से कौन से दिग्गज नेता ने चुनाव लड़ा है।

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। मध्यप्रदेश में 230, राजस्थान में 200 में से 199, छत्तीसगढ़ की 90 और तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे आने पर पता चलेगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। इन चुनावों में चारों राज्यों में तमाम दिग्गज नेता भी मैदान में हैं। इनकी किस्मत का पता भी आज शाम तक चलने वाला है। पहले मध्यप्रदेश की बात करते हैं।

kamal nath shivraj

 

मध्यप्रदेश की बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले कांग्रेस के विक्रम मस्ताल हैं। छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी के बंटी साहू, डबरा से ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी और बीजेपी की इमरती देवी का मुकाबला कांग्रेस के सुरेश राजे से है। दतिया से बीजेपी प्रत्याशी और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के अवधेश नायक ने चुनौती दी है। इंदौर-1 सीट से कैलाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है। सुरखी सीट से बीजेपी के गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस के नीरज शर्मा का मुकाबला है। सोनकच्छ में कांग्रेस के दिग्गज सज्जन सिंह वर्मा के सामने बीजेपी के राजेश सोनकर हैं। हरदा में बीजेपी के कमल पटेल के मुकाबले कांग्रेस के रामकिशोर दोगने हैं। लहार सीट पर कांग्रेस के डॉ. गोविंद सिंह और बीजेपी के अंबरीश शर्मा का मुकाबला है। वहीं, नरेला में मंत्री विश्वास सारंग और मनोज शुक्ला में टक्कर है।

sachin pilot vasundhara raje ashok gehlot

राजस्थान की बात करें, तो यहां सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम और बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता विपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रतिपक्ष के उप नेता सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ, किरोड़ीलाल मीणा, कांग्रेस के शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुंतला रावत, राजेंद्र यादव, उदय लाल आंजना, अशोक चांदना और महेंद्रजीत मालवीय भी ऐसे दिग्गज नेता है, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा।

dr raman singh and bhupesh baghel

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बीजेपी से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस से गिरीश देवांगन आमने-सामने हैं। कवर्धा में बीजेपी के विजय शर्मा और कांग्रेस के मोहम्मद अकबर का मुकाबला है। जगदलपुर सीट पर बीजेपी के संतोष बाफना और कांग्रेस के जतिन जायसवाल आमने-सामने हैं। अंतागढ़ में कांग्रेस के रूप सिंह पोटाई और बीजेपी के विक्रम उसेंडी में मुकाबला। कोंडागांव में बीजेपी की लता उसेंडी और कांग्रेस के मोहन मरकाम लड़ रहे हैं। कोंटा में कांग्रेस के कवासी लखमा और बीजेपी के सोयाम मुका में मुकाबला है। बीजापुर में कांग्रेस के विक्रम मंडावी और बीजेपी के महेश गागड़ा ने चुनाव लड़ा है। नारायणपुर में बीजेपी के केदार कश्यप के मुकाबले कांग्रेस के चंदन कश्यप हैं। वहीं, पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल का सामना उनके भतीजे और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल से है। दुर्ग सीट पर कांग्रेस सरकार में मंत्री ताम्रध्वज साहू और बीजेपी के ललित चंद्राकर आमने-सामने हैं। साजा सीट पर कांग्रेस के रवींद्र चौबे से बीजेपी के ईश्वर साहू का मुकाबला है। भिलाई सीट पर कांग्रेस के देवेंद्र यादव और बीजेपी के प्रेम प्रकाश पांडेय आमने-सामने हैं। रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास और बीजेपी के दिग्गज बृजमोहन अग्रवाल में टक्कर है। सक्ती सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणदास महंत और बीजेपी के खिलावन साहू चुनाव मैदान में हैं। बिलासपुर में कांग्रेस के शैलेश पांडेय और बीजेपी के अमर अग्रवाल हैं। बिल्हा में बीजेपी के धरमलाल कौशिक और कांग्रेस के सियाराम कौशिक और अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का मुकाबला बीजेपी के अनुराग सिंह देव से है।

अब जानते हैं कि किस सीट पर किस दिग्गज की किस्मत का आज फैसला होगा। कामारेड्डी सीट से सीएम के. चंद्रशेखर राव मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी चुनाव समर में कूदे हैं। रेवंत रेड्डी पहले बीजेपी के साथ थे। गजवेल सीट से भी सीएम चंद्रशेखर राव ने परचा भरा है। यहां बीजेपी के ईटेला राजेंद्र उनको चुनौती दे रहे हैं। सिरसिला से सीएम के बेटे और राज्य के मंत्री केटी रामाराव के मुकाबले कांग्रेस के केके महेंद्र रेड्डी हैं। बोथ में बीजेपी के सोयम बापूराव, कोर्तला से बीजेपी के अरविंद धर्मपुरी, हजूरबाद से बीजेपी के ईटेला राजेंद्र मैदान में हैं। करीमनगर सीट से बीजेपी के फायरब्रांड नेता बंडी संजय कुमार किस्मत आजमा रहे हैं। जुबली हिल्स से पूर्व क्रिकेट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाने का फैसला किया है। गोशामहल से बीजेपी के फायरब्रांड टी. राजा सिंह, चंद्रायनगुट्टा से एआईएमआईएम के अकबरुद्दीन ओवैसी, हुजूरनगर से कांग्रेस के उत्तम कुमार रेड्डी और मधिरा से मल्लू भट्टी विक्रमार्क चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं।