newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कमलनाथ के बयान पर गुस्साई खुशबू सुंदर- ‘कांग्रेस को छोड़ने का फैसला…’

Kamalnath: चुनाव आयोग(Election Commission) की ये पहल कमलनाथ की तरफ से अपने बयान पर माफी मांगने के बाद सामने आई है। कमलनाथ(Kamalnath) ने कहा था कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, बयान किसी को असम्मानित लगा हो तो खेद है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का इमरती देवी पर दिया गया भाषण इन दिनों कांग्रेस के लिए ही मुसीबत का कारण बना हुआ है। जहां राजनीति पार्टियों ने कमलनाथ की काफी आलोचना कर रहे हैं, वहीं अब चुनाव आयोग ने भी इस बयान को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग के कदम के बाद कमलनाथ की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ने वाली हैं। हालांकि कमलनाथ ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। अब कमलनाथ पर कार्रवाई को लेकर इसी रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग अपना फैसला लेगा। हालांकि चुनाव आयोग की ये पहल कमलनाथ की तरफ से अपने बयान पर माफी मांगने के बाद सामने आई है। कमलनाथ ने कहा था कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, बयान किसी को असम्मानित लगा हो तो खेद है। फिलहाल कमलनाथ को लेकर कांग्रेस से कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई खुशबू सुंदर ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को बीजेपी मंत्री इमरती देवी पर की विवादित टिप्पणी के लिए जमकर लताड़ा है।

khushbu sundar

खुशबू सुंदर ने कमलनाथ पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि ‘पार्टी ने ना राजनेता को फटकार लगाई और ना उनसे माफी मांगने को कहा।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘इस घटना के बाद उनका पार्टी छोड़ने का फैसला ज्यादा सही साबित होता है।’ कमलनाथ को लेकर सुंदर ने कहा कि ‘उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने की नेता से उम्मीद नहीं थी’ और निराशा जताई कि ‘महिला को परिभाषित करने के लिए ये गलत मानसिकता कभी नहीं बदलेगी।’

Khusbaoo Sundar BJP

बीजेपी नेता ने यह भी पूछा कि ‘क्या ऐसा व्यक्ति जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है, वह मतदाताओं का सम्मान कर सकता है’ और कहा कि ‘यह अपनी विफलताओं को ढंकने का एक तरीका है।’

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने रविवार को डबरा में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरती देवी को ‘आइटम’ बुला दिया था। वह कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश राजे का समर्थन करने के लिए आए थे जब उन्होंने ये विवादित टिप्पणी की।