newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paksitan: पाक में महंगाई से बेहाल हुई जनता, महिला ने PM इमरान से कहा- ‘आप हमें घबराने की इजाजत दे दें’

Imran Khan: दरअसल इमरान खान ने पिछले साल मार्च में कोरोना काल के समय पर दी गई एक स्पीच में पाक की आवाम से कहा था कि, ‘आप ने सबसे पहले घबराना नहीं है।’ इसी को लेकर इमरान खान का आए दिन मजाक उड़ता रहता है।

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में महंगाई का ये आलम है कि अब वहां आवाम भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से तंग आ चुकी है। बता दें कि हालात ऐसे हैं कि अब इमरान खान के सामने ही लोग उनसे उनके द्वारा किए गए वादे को लेकर सवाल खड़े करने लगे हैं। दरअसल भारत से कपास और चीनी के आयात पर रोक लगाने से पाकिस्तान की खुद की हालत बदतर हो गई है। आलम ये है कि, पाक में चीनी के दाम 100 या उससे आगे जा चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान की जनता अपने पीएम इमरान खान से सवाल करने को आतुर हो चुकी है। एक ऐसा ही मामला तब सामने आया, जब इमरान खान फोन पर लोगों के किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। बता दें कि इसका एक वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Pakistan Inflation

“आप हमें घबराने की इजाजत दे दें”

बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा है कि, एक महिला कॉलर ने पाक पीएम इमरान खान से पाकिस्तान में बेसिक जरुरतों की चीजों के दामों का जिक्र कर रही है। महिला ने कहा कि, “खुदा के लिए आप अपना वादा पूरा करें और महंगाई को कंट्रोल करें। और अगर ये नहीं हो सकता तो फिर आप जो ये पहले दिन से कह रहे हैं कि, आपको घबराना नहीं है, तो फिर आप हमें घबराने की इजाजत दे दें।”

इमरान खान भी मुस्कुरा दिए

बता दें कि महिला की बात सुनकर इमरान खान भी मुस्कुरा दिए और कहा कि, “जी आपने वो बात की, जोकि आप यकीन करें कि, अबतक हमारा ध्यान, बाकी चीजों पर एक तरफ है, और महंगाई के मुद्दे पर एक तरफ है।” बता दें कि इरमान खान महिला को यकीन दिलाने की कोशिश कर रहे थे कि, उनकी सरकार बढ़ती महंगाई पर ध्यान रखे हुए है।

‘आप ने सबसे पहले घबराना नहीं है’

दरअसल इमरान खान ने पिछले साल मार्च में कोरोना काल के समय पर दी गई एक स्पीच में पाक की आवाम से कहा था कि, ‘आप ने सबसे पहले घबराना नहीं है।’ इसी को लेकर इमरान खान का आए दिन मजाक उड़ता रहता है। ऐसे में महिला कॉलर ने भी इमरान खान से कहा कि, आप हमें अब घबराने की इजाजत दे दें।

imran khan goe tv

बता दें कि अगस्‍त 2019 में जब मोदी सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म किया था तो पाकिस्‍तान ने विरोध के तौर पर भारत के साथ व्यापारिक रिश्‍ते तोड़ लिए थे और चीनी और कपास के आयात पर रोक लगा दी थी। ऐसे में अब पाकिस्तान में चीनी के दामों में आग लगी हुई है। लोगों की बेसिक जरुरतें पूरी करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।