newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Terrorist Killed By Unknown Persons In Pakistan: पाकिस्तान में एक और आतंकी पर कहर बनकर टूटे अज्ञात हमलावर, सुंजवान सेना कैंप पर हमले के मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की सिर काटकर हत्या की

पीओके में अपने घर में ख्वाजा शाहिद की सिरकटी लाश मिली। वो साल 2018 में जम्मू के सुंजवान में सेना के कैंप पर हमले का मास्टरमाइंड था। ख्वाजा शाहिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदात में वो वांछित था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक और भारत विरोधी दहशतगर्द के मारे जाने की खबर आ रही है। उसका नाम ख्वाजा शाहिद है। ख्वाजा शाहिद के बारे में बीते दिनों खबर आई थी कि उसे कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था। अब जानकारी मिल रही है कि ख्वाजा शाहिद की सिरकटी लाश मिली है। पीओके में अपने घर में ख्वाजा शाहिद की सिरकटी लाश मिली। वो साल 2018 में जम्मू के सुंजवान में सेना के कैंप पर हमले का मास्टरमाइंड था। ख्वाजा शाहिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदात में वो वांछित था। ख्वाजा शाहिद को लोग मियां मुजाहिद नाम से भी जानते थे। वो पीओके के नीलम घाटी का रहने वाला था।

ख्वाजा शाहिद को अगवा किए जाने की खबर आने के बाद पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन पता नहीं चला और अब ख्वाजा शाहिद की सिरकटी लाश उसके घर पर ही अज्ञात हमलावर डाल गए। पाकिस्तान में इससे पहले भी भारत में आतंकी घटनाएं करने वाले कई दहशतगर्दों की जान अज्ञात लोग ले चुके हैं। बीती 12 अक्टूबर को ही पठानकोट एयरबेस पर हमला करने में शामिल रहे शाहिद लतीफ को अज्ञात लोगों ने मार दिया था। उसके भाई हारिस हाशिम की भी हत्या हुई थी। इससे पहले 30 सितंबर 2023 को लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद के करीबी मुफ्ती कैसर फारूक को कराची में अज्ञात लोगों ने मार दिया था। जबकि, 12 सितंबर 2023 को कराची में सैर कर घर लौट रहे जियाउर रहमान की गोली मारकर हत्या की गई थी।

death

अब तक भारत विरोधी दहशतगर्दों की हत्या की बात करें, तो 1 मार्च 2022 को कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मिस्त्री जहूर उर्फ जाहिद अखुंद की कराची में हत्या हुई थी। फिर 20 फरवरी को रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिदीन के इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर को अज्ञात लोगों ने मार डाला था। इस साल 26 फरवरी को कराची में अल-बदर के कमांडर सैयद खालिद रजा की हत्या हुई थी। 4 मार्च को खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी सैयद नूर शोलाबर की जान ली गई थी। 6 मई को खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड़ की लाहौर में अज्ञात लोगों ने हत्या की थी। फिर 5 अगस्त 2023 को कराची के नवाबशाह में हाफिज सईद के करीबी मुल्ला सरदार हुसैन मारा गया था। इसके बाद 8 सितंबर को पीओके के रावलकोट में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मोहम्मद रियाज उर्फ अबु कासिम की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी।