newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Jolt to Sanjay Singh: ‘कानून सबके लिए बराबर है’, संजय सिंह को कोर्ट से झटका, खारिज हुई याचिका, जिसमें की गई थी ये मांग

Sanjay Singh: संजय सिंह अभी ईडी की हिरासत में है, जहां उनसे मामले के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। बीते दिनों ईडी ने उनसे इस मामले पर कई सवाल किए थे, लेकिन ईडी ने स्पष्ट कर दिया था कि संजय सिंह जांच में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार आप नेता संजय सिंह को आज दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने संजय सिंह की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को अवैध ठहराने की मांग की थी। संजय सिंह ने ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को अपनी याचिका में अवैध बताया था। उन्होंने कहा था कि यह गिरफ्तारी नियमों के विरुद्ध है, जिसमें बिल्कुल भी सत्यता व सार्थकता नहीं है। आज इस याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर ईडी द्वारा की गई संजय सिंह की गिरफ्तारी को वैध ठहराया। इसके अलावा कोर्ट ने पूरे मामले में एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसे लेकर अभी सुर्खियों का बाजार गुलजार हो चुका है। आइए, आगे आपको कोर्ट की उस टिप्पणी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, कोर्ट ने जहां संजय सिंह की याचिका को खारिज कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। राजनेता हो या आम जनता। कानून सभी के लिए बराबर होता है। कानून किसी के भी साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेगा। बता दें कि कोर्ट ने यह टिप्पणी बेहद ही तल्ख लहजे में की है।

हालांकि, किसी भी जांच एजेंसी के खिलाफ आरोपी द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाना उसका संवैधानिक अधिकार है, लेकिन संजय सिंह के मामले में कोर्ट ने ईडी के पक्ष में फैसला सुनाकर बीजेपी को आप पर निशाना साधने का एक मौका दे दिया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Sanjay Singh

बता दें कि संजय सिंह अभी ईडी की हिरासत में हैं, जहां उनसे मामले के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है। बीते दिनों ईडी ने उनसे इस मामले पर कई सवाल किए थे, लेकिन जांच एजेंसी की ओर से बताया गया कि आप नेता पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सनद रहे कि बीते दिनों ईडी ने आबकारी नीति मामले में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं, माना जा रहा है कि अब इस मामले में सीएम केजरीवाल की भी गिरफ्तारी हो सकती है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में ईडी इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।