newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Varanasi:..जब PM मोदी को एक नन्ही-सी बच्ची ने सुनाई पर्यावरण पर आधारित कविता, तो प्रधानमंत्री हुए मंत्रमुग्ध

PM Modi in Varanasi: इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान सरीखे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम सहित कई अन्यत्र गणमान्य लोग भी हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं, जहां वो 19 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वो कई अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री वाराणसी से जोड़ने वाली काशी-तमिल एक्सप्रेस और वाराणसी से नई दिल्ली तक जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। उधर, वाराणसी आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। सनद रहे कि प्रधानमंत्री जिन 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उसमें सड़क एवं सेतु, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास, रेलवे, हवाई अड्डे सहित विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे के दौरान साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान सरीखे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम सहित कई अन्यत्र गणमान्य लोग भी हिस्सा लेंगे। उधर, वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के सामने एक एंबुलेंस आ गया, जिसके लिए बाकायदा प्रधानमंत्री ने आपका काफिला भी रोकने का आदेश दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 48 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

वहीं, वाराणसी दौरे के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों का जायजा लेने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात एक ऐसी लड़की से हुई, जिसने प्रधानमंत्री मोदी को पर्यावरण पर आधारित कविता सुनाई, जिसे सुनकर पीएम मोदी मंत्रमुग्ध हो गए।