newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election : जानिए क्यों चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया

Bihar Assembly Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता लगातार निशाना साध रही हैं। भाजपा केंद्र में अपनी सहयोगी एलजेपी का जमकर विरोध कर रही है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता लगातार निशाना साध रही हैं। भाजपा केंद्र में अपनी सहयोगी एलजेपी का जमकर विरोध कर रही है। इसी कड़ी में आज भाजपा ने तो एलजेपी को ‘वोट कटवा’ तक कह दिया। पार्टी ने कहा कि एलजेपी नेता चुनाव प्रचार में भाजपाके वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर ‘भ्रम की राजनीति’ कर रहे हैं।

Chirag Paswan

अब इसी को लेकर एलजेपी चीफ चिराग पासवान (LJP chief Chirag Paswan) की प्रतिक्रिया सामने आई है। चिराग पासवान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं। मुझे उनकी तस्वीर की जरूरत नहीं है। चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की तस्वीर लगाने को लेकर निशाना साधने वालों को जवाब देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ था, हूं और रहूंगा। तस्वीर को लेकर भी विवाद हुआ कि ये लोग कहीं पीएम की तस्वीर नहीं लगा सकते हैं। मुझे कहीं तस्वीर नहीं लगानी है। मेरे दिल में प्रधानमंत्री बसते हैं। मैं उनका हनुमान हूं। हनुमान की तरह चीर कर देख लें मेरा सीना, मेरे दिल में प्रधानमंत्री मोदी बसते हैं।

भाजपा ने लोजपा को बताया ‘वोटकटवा’ पार्टी

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया। केंद्रीय मंंत्री ने कहा, ‘चिराग पासवान ने बिहार में अलग राह पकड़ी है। वह भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमारी कोई बी और सी टीम नहीं है। एनडीए को इस बार स्‍पष्‍ट बहुमत मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘चिराग की पार्टी एक वोट कटवा पार्टी रह जाएगी। बहुत ज्यादा असर नहीं नहीं डाल सकेगी चुनाव पर।हम साफ करना चाहते हैं कि दूर-दूर तक हमारा कोई रिश्ता नहीं है। भ्रम की राजनीति हमें पसंद नहीं है।’