newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वापस आया लॉकडाउन, छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक सबकुछ रहेगा बंद

Lockdown: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। यह लॉकडाउन जो शनिवार, 10 अप्रैल में रात 10 बजे से 12 तारीख यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों को बढ़ते देख अब लॉकडाउन ने भी वापसी कर ली है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने हालात को देखते हुए 9 से 19 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान रायपुर में सबकुछ बंद रहेगा। वहीं मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। यह लॉकडाउन जो शनिवार, 10 अप्रैल में रात 10 बजे से 12 तारीख यानी सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान दवा और दूध की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा देश की राजधानी में भी कोरोना के मामलों की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह फैसला 6 अप्रैल से लागू हो चुका है जोकि 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 220 केस दर्ज किए गए हैं।

Lockdown india

वहीं कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार की दोपहर मीडियाकर्मियों से कहा, “हमारे पास लगभग 14 लाख खुराकें ही उपलब्ध हैं। यह स्टॉक केवल तीन दिनों के लिए पर्याप्त है। हमारी साप्ताहिक आवश्यकता लगभग 40 लाख खुराक है जो हमें 5,00,000 लोगों को टीका लगाने में सक्षम बनाती है। वर्तमान वृद्धि के मद्देनजर केवल यह टीका ‘राम-वाण’ है।”

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश के उन 9 राज्यों में शामिल है जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। टोपे ने कहा कि मैंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो-सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मौजूदा परिदृश्य की स्थिति से पहले ही अवगत करा दिया है।