newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: महागठबंधन का जारी हुआ संकल्प पत्र, रोजगार, फीस माफी के साथ-साथ किए ये वादे

Mahagathbandhan Manifesto: युवाओं को नौकरी(Job) देने के वादे पर तेजस्वी यादव(Tejaswi Yadav) ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि, पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। और फीस माफी की भी घोषणा होगी।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तरफ से संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। इस पत्र में अनेक तरह के वादे किए गए हैं, जिनमें फीस माफी, और युवाओं को रोजगार की देने की बात प्रमुख रूप से कही गई है। नवरात्र के पहले दिन जारी हुए महागठबंधन के घोषणा पत्र को बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया है। इस घोषणापत्र में आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों में सरकार गठन के बाद बिहार के लिए जो प्राथमिकताएं तय की है उसका जिक्र किया गया है। इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज शुभ दिन है, नवरात्र की शुरुआत है, कलश की स्थापना की गई है। कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है। हम प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का जारी कर रहे हैं। बता दें कि संकल्प पत्र को जारी करने के लिए पटना के एक होटल में पत्रकार वार्ता रखी गई थी। यहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया गया।

Tejaswi Yadav

युवाओं को नौकरी देने के वादे पर तेजस्वी यादव ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि, पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। और फीस माफी की भी घोषणा होगी। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि, “ये चुनाव नई दशा बनाम दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और नया आसमान बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है, ये चुनाव नए तेज़ बनाम फ़ेल तजुर्बे की दुहाई का चुनाव है, ये चुनाव खुद्दारी और तरक्की बनाम बंटवारा और नफरत का चुनाव है।”

Mahagathbandhan manifesto

वहीं तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि, “अब तक केंद्र की टीम ने आकर नहीं देखा कि बाढ़ से कितने लोग प्रभावित हुए, ऐसा लग रहा है कि बस कुर्सी पाने की होड़ में सब लोग लगे हुए हैं। लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि मेरा काम सेवा का है, मेवा का नहीं है लेकिन मेवा के लिए बिहार में 60 घोटाले हुए हैं।”