newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: बारिश ने मचाई तबाही, रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड के कारण 36 लोगों की मौत

Maharashtra: ठाकरे ने जानकारी देते हुए कहा था कि एनडीआरएफ और अन्य टीमें जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। उद्धव ठाकरे की माने तो, लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर हो चुके गड्ढों से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। कई ऐसे इलाके हैं जहां एनडीआरएफ नहीं पहुंच पा रही है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लैंडस्लाइड के कारण 36 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है मलबे में दबने से इनकी मौत हुई है। लैंडस्लाइड की घटना महाड के तीन अलग-अलग जगहों पर सामने आई है। दोपहर तक लैंडस्लाइड के मलबे में दबे 36 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि अभी भी 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है जो 36 शव बरामद किए गए हैं, उनमें से 32 एक जगह और 4 दूसरी जगह मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। एनडीआरएफ की टीम फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

राज्य के हालात पर बोले उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश के बाद से ही हालात भयावह बने हुए हैं। राज्य की वर्तमान स्थिती को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ऐसे हालात को देखते हुए भारी बारिश की परिभाषा भी बदलनी होगी। बता दें, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर वहां बने हालातों की जानकारी ली थी।

ठाकरे ने जानकारी देते हुए कहा था कि एनडीआरएफ और अन्य टीमें जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। उद्धव ठाकरे की माने तो, लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर हो चुके गड्ढों से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। कई ऐसे इलाके हैं जहां एनडीआरएफ नहीं पहुंच पा रही है।

अमित शाह ने रायगढ़ हादसे पर जताया दुख

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश, भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इस संबंध में मैंने CM उद्धव ठाकरे और DG @NDRFHQ से बात की है। NDRF टामें राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं। केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर सम्भव मदद पहुंचा रही है।