newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार ऐसी कि छोड़ा चीन को भी पीछे

पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि राज्य में अब तक करीब 3 हजार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 30 की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है, ऐसे में इसके वैक्सीन के खोज तेजी के साथ जारी है। हालांकि अभी इसमें सफलता नहीं मिल पाई है। इसके बीच भारत में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। रोजाना नए मामले आने में रिकॉर्ड टूट रहे हैं। महाराष्ट्र में तो हालत ये है कि कोरोना की रफ्तार ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है।

Corona nanomaterial

बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार (7 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,007 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 85,975 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 91 और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 3,060 हो गई है।

corona kit

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले अब इतने हो चुके हैं कि अकेला महाराष्ट्र चीन से आगे निकल गया है। बता दें कि  चीन में संक्रमण के 83,036 मामलों की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,975 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 39,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,060 लोगों की मौत हुई है और 43,591 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 5,51,647 नमूनों की जांच की गई है।

वहीं मुंबई में भी कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीएमसी के मुताबिक रविवार को मुंबई में 1421 नए केस मिले हैं और 61 लोगों की जान गई है। मुंबई में अब तक 48 हजार 549 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 25 हजार 717 एक्टिव केस हैं। अब तक 21 हजार 196 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 1636 लोगों की मौत हो चुकी है। धारावी में भी 13 नए केस मिले हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में अब तक 1912 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

Uddhav Thackrey office

पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि राज्य में अब तक करीब 3 हजार पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 30 की जान जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब 50 से 55 साल के पुलिसकर्मियों को सामान्य ड्यूटी पर लगाने और 55 साल से अधिक के पुलिसकर्मियों को अवकाश पर भेजने का फैसला लिया गया है।