newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Virus: भारत को झूठा ठहरा रहा अमेरिका !, दावा कर कहा- कोरोना से अबतक 4 लाख नहीं, 34 से 47 लाख हुई है मौत

Corona Virus: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (एनआईडीए) और नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अध्ययन में ये भी कहा गया है कि भारत देश में 25,500 बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी मां को खो दिया। वहीं 90,751 बच्चों ने अपने पिता को और 12 बच्चों ने माता-पिता दोनों को ही गवा दिया। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि कोरोना महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान भारत के एक लाख 19 हजार बच्चों समेत 21 देशों में 15 लाख से अधिक बच्चों ने वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर फिलहाल थोड़ा कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो भारत में कोरोना महामारी से अब तक चार लाख 18 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच अमेरिकी की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि भारत में कोरोना से गई जान के आंकड़े जो सरकार की तरफ से बताए गए हैं उससे 10 गुना से अधिक लोगों की जान गई है। इस रिपोर्ट की माने तो भारत में कोरोना से अब तक 34 से 47 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

corona

सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट के शोधकर्ताओं ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक 34 लाख से 47 लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, ‘असल में मौत लाखों में होने की संभावना है, न कि सैकड़ों में।’

Corona Death

पहले 14 महीनों में 1.19 लाख बच्चों ने माता-पिता को गवाया

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (एनआईडीए) और नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अध्ययन में ये भी कहा गया है कि भारत देश में 25,500 बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी मां को खो दिया। वहीं 90,751 बच्चों ने अपने पिता को और 12 बच्चों ने माता-पिता दोनों को ही गवा दिया। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि कोरोना महामारी के पहले 14 महीनों के दौरान भारत के एक लाख 19 हजार बच्चों समेत 21 देशों में 15 लाख से अधिक बच्चों ने वायरस की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया।

देश में बीते 24 घंटों में 40 हजार से अधिक नए केस

देश में कोरोना के मामले एक फिर बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,16,337 हो गई है। वहीं इस दौरान 3,998 नई मौतों हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 4,18,480 पर जा पहुंचा है। हालांकि इस दौरान 36,977 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं जिसके बाद कोरोना को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,03,90,687 हो गई है। देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,07,170 पर बनी हुई है।