newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: पहले चरण की वोटिंग से पहले PM मोदी का इंटरव्यू, चुनावी राज्यों को लेकर दिया बड़ा बयान

PM Modi: पीएम ने कहा, ”मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पहले चरण के लिए गुरुवार को वोटिंग होनी है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होने हैं। चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सत्ताधारी भाजपा, सपा समेत तमाम दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसी बीच पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है। करीब 70 मिनट के दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने यूपी समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में जीत का दावा किया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष दलों को भी निशाने पर लिया। इसके अलावा उन्होंने जवाहरलाल नेहरू को लेकर संसद में दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। सबसे पीएम मोदी ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।

PM Modi

पीएम ने कहा, ”मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है।”

पीएम मोदी ने अखिलेश यादव के बयान यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा, देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे।

गौरतलब है कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को कराया जाएगा। जबकि प्रदेश में मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी।