newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ममता के परिवार में महाभारत शुरू, भतीजे अभिषेक बनर्जी को महासचिव पद से हटाया

West Bengal: लेकिन कार्यसमिति में टीएमसी चीफ ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को शामिल किया है। इसके अलावा यशवंत सिन्हा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत बख्शी, अमित मित्रा, सुदीप बंदोपाध्याय और फिरहाद हकीम जैसे बड़े नेताओं को रखा गया है। जिसको लेकर टीएमसी में बवाल देखने को मिल सकता है।

नई दिल्ली। इन दिनों पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) के एक फैसले को लेकर पार्टी में घमासान मच सकता है। इतना ही नहीं अब उनके एक फैसले को लेकर ममता के परिवार भी अंदरूनी कलह शुरू हो सकती है। इस बार वन मैन वन पोस्ट (One Man One Post) को लेकर टीएमसी में बवाल देखने को मिल रहा है। दरअसल वन मैन वन पोस्ट को लेकर जारी घमासान के बीच टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को छोड़कर सभी शीर्ष पदों को रद्द कर दिया है। इतना ही ही नहीं ममता बनर्जी ने 20 सदस्‍यीय राष्‍ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा भी कर दी है। अहम बात ये है कि राष्‍ट्रीय कार्यसमिति में कई दिग्गज नेताओं को तरजीह नहीं दी गई है, जिसमें दिग्गज नेता डेरेक ओ ब्रायन और सौगत राय को जगह नहीं दी गई है।

mamta
लेकिन कार्यसमिति में टीएमसी चीफ ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को शामिल किया है। इसके अलावा यशवंत सिन्हा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत बख्शी, अमित मित्रा, सुदीप बंदोपाध्याय और फिरहाद हकीम जैसे बड़े नेताओं को रखा गया है। जिसको लेकर टीएमसी में बवाल देखने को मिल सकता है।

बता दें कि बीते शनिवार को बैठक के बाद टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने इसकी जानकारी दी थी। इसके अलावा पार्थ चटर्जी ने नई कार्यसमिति के सदस्यों के नामों की भी घोषणा की थी। साथ ही नहीं नई कार्य समित‍ि के गठन के बाद ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी राष्ट्रीय महासचिव के पद पर नहीं हैं।मगर उनको राष्ट्रीय महासचिव के पद से हटाए जाने के बाद अब ममता बनर्जी के परिवार में भी महाभारत शुरू हो सकती है।

abhishek banerjee

आपको बता दें कि टीएमसी ने बीते साल जून में वन मैन वन पोस्ट पहल को शुरू किया था, तब चुनावी रणनीति प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC ने भी इसे अपनी मंजूरी दी थी और उनके इस पहल को कई युवा कार्यकर्ताओं ने समर्थन भी दिया था।