newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली 8 घंटे की सशर्त अंतरिम जमानत, बीमार पत्नी से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले के चलते करीब 3 महीने के बाद 7 दिन के लिए जेल से आज बाहर आए हैं। इस दौरान वो अपने परिवार से मिलेंगे। उन्हें 8 घंटे के लिए अंतरिम जमानत मिली है। जमानत पर वो दिल्ली पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अभी तक मीडिया …

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी घोटाले के चलते करीब 3 महीने के बाद 7 दिन के लिए जेल से आज बाहर आए हैं। इस दौरान वो अपने परिवार से मिलेंगे। उन्हें 8 घंटे के लिए अंतरिम जमानत मिली है। जमानत पर वो दिल्ली पुलिस की निगरानी में रहेंगे। अभी तक मीडिया में जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए 10 बजे से 5 बजे तक का समय मुकर्रर किया है। खबरों के अनुसार उनकी पत्नी की तबियत इन दिनों बेहद खराब चल रही है, जिसके चलते सिर्फ पत्नी से मिलने के लिए उनको अंतरिम जमानत दी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट में सिसोदिया के वकील की तरफ से दायर की गई थी उस पर कोर्ट ने फैसला रिजर्व कर लिया था। आपको जानकारी के लिए बता दें मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ी है और वह अस्पताल में एडमिट है। रिपोर्ट्स के अनुसार मनीष के घर पहुंचने के पहले ही उनकी पत्नी को भर्ती करवाया गया है। लेकिन कोर्ट ने 8 घंटे की अंतरिम जमानत देने के लिए एक शर्त ये रखी है कि इस दौरान मनीष सिसोदिया मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे। केवल अपने परिवार और पत्नी से ही मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही उन्हें मोबाइल और इंटरनेट का भी उपयोग नहीं करने दिया जाएगा।

गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एक लंबे समय से क़ानूनी पेंच में फंसे हुए हैं। इसके अलावा ईडी के मामले में मनीष सिसोदिया की अगली सुनवाई 19 जुलाई होनी है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी बुरी तरह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे हुए हैं, तथा वो भी बीमार हैं जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।