newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mansoon: भारत के राज्यों में दिख रहा बाढ़-बारिश का तांडव, अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन

Mansoon: दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को तपती गर्मी से तो राहत मिली ही है। लेकिन इसके साथ ही कई राज्यों में यह बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है।

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली एनसीआर समेत आस-पास के कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को तपती गर्मी से तो राहत मिली ही है। लेकिन इसके साथ ही कई राज्यों में यह बारिश मुसीबत का सबब बनी हुई है। बात अगर दिल्ली एनसीआर की ही करें तो ठंडी हवाओं ने यहां का मौसम तो बदल दिया है, लेकिन बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। वहीं सड़कों पर भी जाम लग गया है, जिस वजह से लोगों को आवाजाही में खासा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि राजधानी में बादल छाए हुए हैं।

वहीं उत्तराखंड के लिए यह मानसून मुसीबत बन गया है, जहां कई पहाड़ गिर गए। तो वहीं कई पुल टूटने की खबर भी सामने आ रही हैं। देहरादून का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहां तेज बारिश की वजह से आई बाढ़ से पुल टुट गया है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के चलते आवागमन बाधित हो गया।

जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में लोग बाढ़ पर चढ़ी नदी को पार करते लोग दिखाई दिए। अमलावा नदी के तेज़ बहाव में जान जोखिम में डालकर कुछ लोग टूटे हुए पुल को पार करते हुए दिखाई दे रहे है।

DODa

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी बारिश का कोहराम कायम है। यहां तेज बारिश का कहर कुछ इस तरह देखा गया कि कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश की वजह से कस्तीगढ़ गांव आई बाढ़ में एक कार फंस गई। जिसमें कुछ लोग सवार थे, हालांकि लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन यहां एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया।

वहीं गुजरात में भी बारिश का कहर कुछ कम नहीं है, यहां तेज बारिश की वजह से जहां-तहां पानी-पानी देखा जा रहा है। इतना ही नहीं बीते दिन गुजरात के द्वारकाधीश में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल द्वारका में भगवान कृष्ण के मंदिर द्वारकाधीश पर भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिर गई। हालांकि इस दौरान वहां पर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं लोगों का कहना है कि इस कुदरती कहर को भगवान द्वारकाधीश ने टाल दिया।

raigadh

महाराष्ट्र में भी बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश की वजह से एक ओर जहां सड़के जलमग्न है तो वहीं सड़कों पर भी जाम देखा जा रहा है। रायगढ़ का एक वीडियो भी सामने आया है जहां बाढ़ के पानी में डूबी सड़क पर राज्य परिवहन के ड्राइवर ने अचानक बस उतार दी। ड्राइवर ने खुद की जान को तो जोखिम में डाला ही साथ बस में मौजूद मुसाफिरों की जान को संकट में डाला था। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लेकिम बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।