newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल की बैठक से कई विधायक गायब, क्या दिल्ली में होने वाला है ‘ऑपरेशन लोटस’?

Delhi: आप पार्टी को शक है कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ सकती है। इसी डर की वजह से बैठक बुलाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बैठक में 53 विधायक ही पहुंच पाए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति  में भी सियासी घमासान जारी है। बुधवार की उठापटक के बाद आज का दिन भी आम आदमी पार्टी के लिए टेंशन भरा है। आज दिल्ली में आप के विधायकों की बैठक बुलाई गई। पार्टी को डर लग रहा है कि बीजेपी उनके विधायकों में सेंधमारी न कर दें। आप पार्टी को शक है कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ सकती है। इसी डर की वजह से बैठक बुलाई गई थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बैठक में 53 विधायक ही पहुंच पाए हैं। जबकि 8 विधायक बैठक से नदारद रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि सभी विधायक संपर्क में हैं जो विधायक बैठक में नहीं पहुंच पाएं हैं वो किसी न किसी कार्य से दिल्ली से बाहर हैं।

बैठक में पहुंचे सिर्फ 53 विधायक

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मनीष सिसोदिया फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं और एक विधायक मीटिंग में पहुंचने वाला है। सत्येंद्र जैन और राम निवास गोयल भी दिल्ली से बाहर बताए जा रहे हैं।  राम निवास गोयल अमेरिका में हैं जबकि मनीष सिसोदिया हिमाचल का दौरा करने वाले हैं। इसी वजह से वो बैठक का हिस्सा नहीं है। हाल ही में बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए आप विधायक अतिशी मार्लेना ने कहा कि लगातार बीजेपी आप के खिलाफ साजिश रच रही है…वो हमारी सरकार को गिराना चाहती है..।हमारे विधायकों को पैसे देकर फंसाने का काम किया जा रहा है, उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ये पहली बार नहीं है जब हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई हो। बीजेपी ऑपरेशन लोटस की कोशिश कर चुकी है…लेकिन वो हर बार की तरफ असफल हो चुकी है…।


विधायक एस भारद्वाज का दावा

वहीं आप विधायक एस भारद्वाज का दावा है कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन कमल फेल हुआ है आज हुई बैठक में 62 में से 53 विधायक मौजूद थे। स्पीकर देश से बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं। सीएम ने अन्य विधायकों से फोन पर बात की और सभी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक सीएम केजरीवाल के साथ हैं।