newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video Of Satyendra Jain: जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन का वीडियो आया सामने, बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में आरोपी सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी को कोर्ट कई बार ठुकरा चुका है। कोर्ट ने ये तक कहा है कि इस मामले में पहली नजर में सत्येंद्र जैन दोषी दिख रहे हैं। वहीं, केजरीवाल ने पहले सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार बताया था। केजरीवाल ने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने कुछ भी गलत नहीं किया।

तिहाड़ जेल में मालिश कराते सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का ताजा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिख रहे हैं। बेड पर लेटे जैन का मसाज एक शख्स कर रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर सत्येंद्र जैन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बता दें कि जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट को लिखकर दिया था कि सत्येंद्र जैन को जेल में बिना निर्देश के तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। उनको घर का बना खाना भी रोज दिया जा रहा है।

सत्येंद्र जैन का मसाज कराते वीडियो को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। शहजाद ने वीडियो शेयर कर केजरीवाल सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई है। उन्होंने कहा है कि सत्येंद्र जैन को जेल में असीमित सुविधाएं दी जा रही हैं। बता दें कि बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि केजरीवाल सरकार की शह जैन को जेल में भी मिली हुई है। जिसकी वजह से नियम कायदों को तोड़कर हर तरह की सुविधाएं अपने मंत्री को केजरीवाल दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी अब नया वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर घिरती नजर आ रही है।

satyendra jain 1

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले में आरोपी सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी को कोर्ट कई बार ठुकरा चुका है। कोर्ट ने ये तक कहा है कि इस मामले में पहली नजर में सत्येंद्र जैन दोषी दिख रहे हैं। वहीं, केजरीवाल ने पहले सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार बताया था। केजरीवाल ने कहा था कि सत्येंद्र जैन ने कुछ भी गलत नहीं किया। जेल में कैद होने के बाद भी आम आदमी पार्टी की सरकार में सत्येंद्र जैन का मंत्री पद अभी तक बना हुआ है। बीजेपी लगातार उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग कर रही है।