newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Somnath Temple Gujarat: सोमनाथ मंदिर से मौलवी का गजनवी की तारीफ वाला वीडियो वायरल, मामला बढ़ा तो मांगी माफी

Somnath Temple Gujarat: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक मौलवी गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहले लिंग सोमनाथ मंदिर की तरफ इशारा करते हुए मुस्लिम अक्रांता और लुटेरे महमूद गजनवी की शान में कसीदे पढ़ रहा था। वह मौलवी अपनी कौम की आनेवाली नस्लों से भी इस बात की गुजारिश कर रहा था कि वह अपने पूर्वजों के इस बेहतरीन काम को याद रखें।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ने वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों को मशहूर किया है तो कई वायरल होते वीडियो की वजह से बदनाम भी हुई हैं। वहीं कईयों की इस वजह से सामत भी आई है। ऐसा ही एक मामला गुजरात से आया है। जहां सोशल मीडिया से एक मौलवी साहब का वायरल वीडियो उनके लिए मुसीबत की जड़ बन गया और इसकी वजह से मौलवी साहब को फिर से सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर माफ मांगनी पड़ी लेकिन तब तक उनकी मुसीबत बड़ी हो चुकी थी।

मामला ये था कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक मौलवी गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहले लिंग सोमनाथ मंदिर की तरफ इशारा करते हुए मुस्लिम अक्रांता और लुटेरे महमूद गजनवी की शान में कसीदे पढ़ रहा था। वह मौलवी अपनी कौम की आनेवाली नस्लों से भी इस बात की गुजारिश कर रहा था कि वह अपने पूर्वजों के इस बेहतरीन काम को याद रखें। क्योंकि जो कौम अपनी तारीख भूला देता है उस कौम का वर्तमान उसे खत्म कर देता है।

महमूद गजनवी की तारीफ में कसीदे पढ़नेवाले मौलवी को शायद यह अच्छी तरह याद था कि इस अक्रांता ने सोमनाथ मंदिर में जर्बदस्त लूटपाट की थी और कई हिंदूओं का कत्लेआम किया था। इसके बाद भी वह उसकी शान में कसीदे पढ़ रहा था। अब जब सोशल मीडिया के जरिए उसकी पोस्ट वायरल हो गई और उसे पुलिस ने ढूंढना शुरू किया तो उसने एक वीडियो जारी कर इसके लिए माफी मांग ली।


गजनवी की तारीफ के बाद जब मौलाना घिर गए तो उन्होंने अगली वीडियो में लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेंस पहुंचाना नहीं था। वह तो 4 मई 2019 में गुजरात के सोमनाथ घूमने-फिरने के लिए गया था। वहां जाकर दरिया के किनारे एक छोटा-सा वीडियो शूट किया और उसमें सिर्फ सोमनाथ की तारीफ बताने का उसका इरादा था। इसके बाद मौलवी ने माफी मांगते हुए कहा कि फिर भी उस बयान या वीडियो से किसी भी साथी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए मैं तमाम भारतवासियों और अपने गुजराती भाइयों से हृदय की गहराइयों से क्षमा चाहता हूं।


लेकिन मौलवी के इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि उसने किस उद्देश्य के साथ इस तरह की वीडियो बनाई थी।