newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi MCD Chunav 2022: MCD चुनाव के लिए AAP की दिल्लीवासियों को 10 गारंटी, यहां देखें केजरीवाल के वादों की पूरी सूची

Delhi MCD Chunav 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्लीवासियों के लिए 10 गारंटी का ऐलान किया। इस दौरान आप संयोजक केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार प्रहार भी किया। आपको बता दें कि बीते दिनों एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने वचन पत्र जारी किया था।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नगर निगम  (Municipal Corporation) के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी  के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां भाजपा दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली केजरीवाल सरकार को लगातार घेरने में जुटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी कूड़े के पहाड़ को मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर पलटवार करने की कोशिश कर रही है। इसी बीच  शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्लीवासियों के लिए 10 गारंटी का ऐलान किया। इस दौरान आप संयोजक केजरीवाल ने भाजपा पर जोरदार प्रहार भी किया। आपको बता दें कि बीते दिनों एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने वचन पत्र जारी किया था।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”हम जो कहते है वो करते है हमारी गारंटी होती है। ये गारंटी कभी टूटती नहीं है। जैसे Fevicol का जोड़ कभी टूटता नहीं है, वैसे आदमी पार्टी की गारंटी कभी टूटती नहीं है। ये दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते है 5 साल उस पर कुछ नहीं करके इस बार संकल्प पत्र जारी करेंगे। इनकी नीयत साफ़ नहीं है इन्होंने कुछ करना ही नहीं होता है। जिस दिन चुनाव के नतीजे आते है ये अपने मेनिफेस्टो को फाड़कर रद्दी में फेंक देते है।”

ये है केजरीवाल की 10 गारंटी-

-कूड़े के पहाड़ को खत्म कर साफ और सुंदर दिल्ली बनाएंगे

-वसूली बंद की जाएगी और भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाएंगे

-पार्किग की समस्या से दिल्लीवालों को मुक्ति दिलाएंगे

-आवारों जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे

-बेहतर और सुंदर सड़के, गलियों की मरम्मत की जाएगी

-नगर निगम में भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल

-पार्कों का कायाकल्प, दिल्ली बनेगी पार्कों की नगरी

-हर कर्मचारी को टाइम पर तनख्वाह मिलेगी

-व्यापारियों को उनकी समस्याओं से निजात

-रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन, रिश्वतखोरी से मुक्ति

बीते शुक्रवार को एमसीडी चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई थी। बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है, जबकि नतीजे 07 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।