newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uproar In MCD: रातभर हंगामे के बाद एमसीडी की कार्यवाही कल तक स्थगित, स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के मुद्दे पर बीजेपी जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

बीजेपी के पार्षदों ने खुद पर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हमले का आरोप लगाया। वहीं, मेयर शैली ओबरॉय ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने उनपर हमला किया। इसकी वजह से बुधवार शाम से आज सुबह तक एमसीडी की कार्यवाही 6 बार रोकनी भी पड़ी।

नई दिल्ली। बुधवार रात भर मचे हंगामे के बाद एमसीडी सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद ताकतवर मानी जाने वाली स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा मचा। बीजेपी के पार्षदों ने खुद पर आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के हमले का आरोप लगाया। वहीं, मेयर शैली ओबरॉय ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पार्षदों ने उनपर हमला किया। इसकी वजह से बुधवार शाम से आज सुबह तक एमसीडी की कार्यवाही 6 बार रोकनी भी पड़ी। अब बताया जा रहा है कि इस हंगामे के मसले और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव न होने का मुद्दा बीजेपी सुप्रीम कोर्ट ले जा सकती है।

uproar in mcd 1

दरअसल, स्टैंडिंग कमेटी को एमसीडी में सबसे ताकतवर माना जाता है। एमसीडी सदन से पास प्रस्तावों को स्टैंडिंग कमेटी की मंजूरी के बिना लागू करना संभव नहीं है। ऐसे में एमसीडी में बहुमत वाली आप और विपक्षी बीजेपी के बीच स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जे की जंग है। एमसीडी पर 15 साल तक बीजेपी काबिज रही थी। इस बार चुनाव में आप ने बीजेपी को बड़े अंतर से हराकर एमसीडी पर कब्जा जमाया था। जिसके बाद से कई बार मेयर का चुनाव तक हंगामे की वजह से टल चुका था।

छठी बार एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित करने के बाद मेयर शैली ओबरॉय ने कहा था कि वो लौटकर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव कराएंगी। स्थगन के दौरान बीजेपी पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा भी पढ़ा और जय श्रीराम और जय बजरंगबली के नारे लगाए। मेयर करीब 2 घंटे बाद लौटीं और फिर भी हंगामा और अव्यवस्था देखकर सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले बुधवार को 47 पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए वोट डाल दिए थे। इस दौरान बीजेपी की तरफ से शिकायत की गई कि वोटिंग की मोबाइल से फोटोग्राफी हो रही है। इसलिए वोट रद्द किए जाएं। मेयर इस पर राजी नहीं हुईं। जिसके बाद पूरा हंगामा बरपा था।