newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नरेला विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर देने के मूड में कांग्रेस, सिद्धार्थ कुंडू के उतरने से मुकाबला दिलचस्प

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियां और उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बार चुनाव में दिल्ली की नरेला विधानसभा में मुकाबला जबरदस्त है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में यह सीट 3 बार रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टियां और उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बार चुनाव में दिल्ली की नरेला विधानसभा में मुकाबला जबरदस्त है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में यह सीट 3 बार रही है। एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चर्चा गर्म है। इस दौरान चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस की विशाल आशीर्वाद जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे।


इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ कुंडू ने सभी दिग्गज नेताओं और जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस समय की राजनीति को देखकर दुख होता। मुख्यमंत्री केजरीवाल दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन चाहे जनलोकपाल की बात हो या भ्रष्टाचार की बात हो एक भी वादा केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया। जनता से अपील करते हुए कुंडू ने कहा कि लोकतंत्र में ये समय निर्णय लेने का है। उन्होंने कहा कि नरेला विधायक गलत कामों की वजह से सुर्खियों में रहा, गिरफ्तार हुआ। सिद्धार्थ कुंडू ने कहा कि याचना नहीं अब रण होगा, ये चुनाव बड़ा भीषण होगा, हर बलात्कारी और अत्याचारी नरेला से बाहर होगा।

कुंडू ने मोहल्ला क्लीनिक को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ अपने आदमियों को हर महीने फायदा पहुंचाया जा रहा है कि सिर्फ किराया दिया जा रहा है। ट्रैफिक जाम को लेकर कोई भी काम नहीं किया, रोडमैप तक नहीं बनाया बल्कि कांग्रेस के बनाए रोडमैप को पूरा तक नहीं किया।

इस रैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा नरेला विधानसभा क्षेत्र में विकास ठप्प है। दिल्ली में नतीजों का असर देश में जाता है। जनता से अपील करते हुए कि सभी दल आएंगे आपके पास वोट मांगने लेकिन चुनाव में आपके वोट का असली हकदार कौन सा है इसके लिए आप 4 चीजें देख लेना, दल की नीति क्या है, नीयत क्या है, नेता कौन है और उम्मीदवार कैसा है।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीति आपके सामने है। कांग्रेस ने आजादी में बड़ी लड़ाई लड़ी।नीयत आपके सामने है जो कहते हैं वो करते हैं। नेता की अगर बात करें तो नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जिन्होंने हमेशा जनता का हित सोचा। उम्मीदवार देख लीजिए आपके सामने हैं। कौन पढ़ा लिखा है, कौन आपके बारे में सोच सकता है आपके क्षेत्र से परिचित है। हुड्डा ने नरेला से कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुंडू के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ को भारी मतों से विजय बनाएं, सिद्धार्थ आपकी आवाज हैं।

siddharth Kundu Rally

दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों में नरेला भी प्रमुख सीट है। 1993 में इस क्षेत्र को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया। नरेला विधानसभा सीट पर साल 1993 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद हुए 1998, 2003 और 2008 के चुनावों में कांग्रेस ने इस सीट से जीत हासिल की। साल 2013 में BJP ने कांग्रेस से यह सीट दोबारा से वापस ली लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की।

नरेला में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से अपने मौजूदा विधायक शरद चौहान को टिकट दिया है वहीं बीजेपी ने 2013 में विधायक चुने गए नील दमन खत्री पर फिर से दांव खेला है जबकि कांग्रेस ने युवा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुंडू को मौका दिया है। सिद्धार्थ कुंडू पेश से वकील हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। पहले ये माना जा रहा था कि इस बार इस सीट पर आप-बीजेपी का मुकाबला हो सकता है लेकिन जिस तरह से सिद्धार्थ कुंडू चुनावी मैदान में डटे हैं और जनता के बीच की बेहतर पकड़ को देखते हुए मुकाबला और ज्यादा दिलचस्प हो गया है।