newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ममता बनर्जी को मात देने वाले शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला

West Bengal: इतना ही नहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनाव हराने वाले शुभेंदु अधिकारी पर भी विरोधियों ने इस केस में शामिल होने के आरोप लगाए। जिसको लेकर बंगाल में सियासी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता और उनके भाई की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 

नई दिल्ली। भले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन राज्य में सियासी सरगर्मी लगातार बनी हुई है।हाल ही में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ममता कैबिनेट के मंत्रियों समेत तृणमूल कांग्रेस के 4 वरिष्ठ नेताओं को नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में गिरफ्तार कर लिया था। इतना ही नहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनाव हराने वाले शुभेंदु अधिकारी पर भी विरोधियों ने इस केस में शामिल होने के आरोप लगाए। जिसको लेकर बंगाल में सियासी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता और उनके भाई की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Mamata and Suvendu Adhikari

दरअसल शनिवार को गृह मंत्रालय ने नंदीग्राम विधानसभा से ममता बनर्जी को मात देने वाले शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंत्रालय ने दोनों ही सांसदों को वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है। सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षाा करेंगे।