newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विशेष ट्रेन से लखनऊ पहुंचे 800 से अधिक प्रवासी

रेलवे स्टेशन पर पुलिस की भारी तैनाती के बीच 17 कोच वाली ट्रेन शनिवार सुबह नासिक से रवाना हुई और झांसी व कानपुर में इसने पड़ाव डाला। यात्रियों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के नासिक से 800 से अधिक प्रवासियों को लेकर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार सुबह यहां पहुंची। गृह राज्य पहुंचने को लेकर एक और जहां सभी प्रवासी मजदूर राहत में दिखे, तो वहीं घरों तक वापस जाने में समय को लेकर इनकी चिंता को भी साफ तौर पर देखी जा सकता था।

migrant workers reached Lucknow
रेलवे स्टेशन पर पुलिस की भारी तैनाती के बीच 17 कोच वाली ट्रेन शनिवार सुबह नासिक से रवाना हुई और झांसी व कानपुर में इसने पड़ाव डाला। यात्रियों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। बस में चढ़ने से पहले सभी प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गई।

special train NASIK TO bhopal

इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में फंसे मध्य प्रदेश के मजदूरों को लेकर ट्रेन शनिवार सुबह भोपाल के मिसरोद स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर ही मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई और भोजन आदि का इंतजाम किए जाने के बाद मजदूरों को बसों से उनके घरों को रवाना किया गया । मिसरोद क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) अनिल त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया कि नासिक से आई ट्रेन में 347 मजदूर थे। इन मजदूरों की पहले स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गई। उसके बाद उन्हें भोजन आदि दिया गया और फिर बसों से सभी को गांव की ओर रवाना किया गया।