newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raid On Amanatullah: पिछले साल एसीबी के छापे में मिली डायरी से ईडी की जद में आए केजरीवाल के विधायक अमानतुल्ला खान!, ये है पूरा मामला

इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी इन गिरफ्तारियों को सियासी रंजिश का नतीजा बताती रही है।

नई दिल्ली। आखिरकार आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ओखला से विधायक और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के घर ईडी पहुंच गई। ईडी का ये छापा अमानतुल्लाह खान के एक करीबी के यहां पिछले साल पड़े छापे में मिली डायरी की वजह से है। दिल्ली सरकार के एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2022 में अमानतुल्लाह खान और उनके कई करीबियों के यहां छापे मारे थे। दिल्ली वक्फ बोर्ड में जमीन घोटाले के सिलसिले में अमानतुल्लाह खान और उनके करीबियों के यहां एसीबी के ये छापे पड़े थे। उसी छापे के दौरान एक डायरी एसीबी के हाथ लगी थी। इसी डायरी ने ईडी को अमानतुल्लाह के घर आज पहुंचा दिया।

amanatullah khan aap

अमानतुल्लाह खान और उनके करीबियों के यहां जब एसीबी ने छापे मारे तो बड़ी मात्रा में कैश, डायरी, बिना लाइसेंस का पिस्टल और कारतूस मिले थे। अमानतुल्लाह खान के करीबी लड्डन खान के यहां डायरी मिली थी। इस डायरी में हवाला के जरिए बड़ी रकम के लेन-देन की बात लिखी होने की जानकारी सामने आई थी। एसीबी ने छापों के बाद अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार भी किया था। वहीं, हवाला का मामला सामने आने के बाद इस जानकारी को ईडी के साथ साझा भी किया था। एसीबी ने जो जानकारी ईडी से साझा की, उसी की बिनाह पर अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर शिकंजा कस दिया है।

manish sisodia and satyendra jain

अमानतुल्लाह खान पहले भी कह चुके हैं कि उनका किसी घोटाले से कोई संबंध नहीं है। अब ईडी ने आज जो छापा मारा है, उसके बाद अमानतुल्लाह क्या कहते हैं, इस पर सबकी नजर है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और शराब घोटाला मामले में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी इन गिरफ्तारियों को सियासी रंजिश का नतीजा बताती रही है।