newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMC MLA On Corruption: ममता बनर्जी की टीएमसी के विधायक ने उठाया पार्टी में भ्रष्टाचार का मुद्दा, बोले- मैंने इस बारे में कहा तो जान से मारने की मिली धमकी

TMC MLA On Corruption: इससे पहले ममता सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने माना था कि टीएमसी के कुछ नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। फिरहाद हकीम ने कहा था कि कुछ लोगों ने गलत किया और वे भ्रष्टाचार में फंस गए हैं।

बालागढ़ (हुगली)। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर यूं तो भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगते हैं, लेकिन अब तक ये आरोप विपक्षी बीजेपी की तरफ से ही लगाए जाते रहे हैं। अब टीएमसी के भीतर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठी है। हुगली जिले के बालागढ़ से टीएमसी के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने ये आवाज उठाई है। मनोरंजन ब्यापारी ने स्थानीय टीएमसी नेता पर भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक ने ये तक कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनको जान से मारने की धमकी तक मिली है। बता दें कि मनोरंजन ब्यापारी लेखक भी हैं और वो टीएमसी के टिकट पर पहली बार बालागढ़ से चुनाव जीते थे।

मनोरंजन ब्यापारी ने कहा कि वो सरकार से सुरक्षा चाहते हैं। टीएमसी विधायक ने कहा कि अपनी ही पार्टी यानी टीएमसी के सहयोगियों की धमकी के कारण वो अपने विधानसभा क्षेत्र भी नहीं जा रहे हैं। टीएमसी विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार का विरोध करने पर स्थानीय पार्टी नेताओं ने उनको गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी दी। न्यूज चैनलों के मुताबिक मनोरंजन ब्यापारी ने कहा कि वो टीएमसी में ये सोचकर आए थे कि जनता के लिए काम करने का मंच मिलेगा, लेकिन बालागढ़ में स्थानीय टीएमसी के कुछ नेता अपराध और भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जब इसका विरोध किया, तो धमकी मिली कि मुझे मार दिया जाएगा। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि जानकारी देने के बाद भी टीएमसी के केंद्रीय नेतृत्व ने कोई कदम नहीं उठाया है।

मनोरंजन ब्यापारी पहले रिक्शा चलाते थे। उन्होंने एक किताब ‘इतिब्रित्ते चांडाल जीबोन’ नाम की किताब भी लिखी है। इस किताब के कारण वो प्रसिद्ध हुए। इससे पहले ममता सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने माना था कि टीएमसी के कुछ नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। फिरहाद हकीम ने कहा था कि उनको सीबीआई ने गिरफ्तार भले किया, लेकिन कोई नहीं कह सकता की एक भी पैसे का भ्रष्टाचार किया हो। फिरहाद ने कहा था कि कुछ लोगों ने गलत किया और वे भ्रष्टाचार में फंस गए हैं। अब देखना है कि टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी के आरोपों पर ममता बनर्जी क्या कदम उठाती हैं।