newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tripura MLAs Suspended: त्रिपुरा विधानसभा में विधायकों को हंगामा करना पड़ा महंगा, स्पीकर ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिेए पूरा माजरा

Tripura MLAs Suspended: टिपरा मोथा के विधायकों को बीजेपी के बीच बहस तेज हो गई थी। दोनों के बीच बहस इस कदर बढ़ गई थी कि विधानसभा अध्य़क्ष को बवाल कटाने वाले विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाने पड़ा। दरअसल, हुा यूं था कि विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने विधानसभा में बीजेपी विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने को मुद्दा उठाया गया था।

नई दिल्ली। त्रिपुरा विधानसभा में उस वक्त बवाल हो गया, जब टिपरा मोथा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच गई। विधानसभा में परिस्थितियां इस कदर विषय हो गई विधासनभा अध्य़क्ष विश्वाबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा को सदन में अशांति फैलने की वजह से निलंबित करना पड़ा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, टिपरा मोथा के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा को भी विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, टिपरा मोथा के विधायक और बीजेपी के बीच बहस तेज हो गई थी। दोनों के बीच बहस इस कदर बढ़ गई थी कि विधानसभा अध्य़क्ष को बवाल कटाने वाले विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाने पड़ा। दरअसल, हुा यूं था कि विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने विधानसभा में बीजेपी विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने को मुद्दा उठाया था।

बता दें कि विधानसभा में बीजेपी विधायक द्वारा पोर्न देखने के दौरान वाला वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन ध्यान दें कि अभी तक बीजेपी की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।