newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: गौमाता, भगवान, अल्लाह, डीके शिवकुमार के नाम पर कर्नाटक में विधायकों ने ली शपथ, हैरान रह गए स्पीकर

Karnataka: कर्नाटक विधानसभा के नए-नए नामित स्पीकर देशपांडे के भगवान या संविधान पर शपथ लेने के जोर देने के बावजूद, विधानसभा के भीतर विधायकों ने भगवान राम, गौमाता, उडुपी श्रीकृष्ण, छत्रपति शिवाजी, देवेगौड़ा, डीके शिवकुमार आदि के नाम पर शपथ ली जिसको देखकर देशपांडे भी हैरान रह गए। खास बात ये है कि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे डीके शिवकुमार ने अपने धार्मिक गुरु गंगाधर अज्जा के नाम पर शपथ ग्रहण की थी। इसके साथ ही बीजेपी के कई विधायकों ने भगवान राम के नाम पर शपथ ली, जबकि कोलार गोल्ड फील्ड के कांग्रेस विधायक रूपा शशिधर ने महात्मा बुद्ध, बसवन्ना, डॉ बी आर अंबेडकर, और भगवन सभी के नाम को लेकर शपथ ग्रहण की।

नई दिल्ली। दक्षिण के राज्य कर्नाटक में मिली भारी जीत के बाद कांग्रेस के हौंसले बुलंद हैं, इसके साथ ही कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही माथापच्ची भी तब खत्म हो गई जब एक ग्रैंड कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री जबकि डी के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ ही कैबिनेट के 8 मंत्रियों ने तभी शपथ ली थी। लेकिन बुधवार को जब विधानसभा में अपने अपने क्षेत्रों से जीत दर्ज करके आए विधायकों ने शपथ ली तो कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। इस शपथ ग्रहण के दौरान कुछ विधायकों ने गौमाता, कुछ ने हिंदुत्व, तो कुछ ने डीके शिवकुमार के नाम को लेकर शपथ ग्रहण की। एक बार को तो ये सब देखकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर आरवी देशपांडे भी चौंक गए। 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में से 9 विधायकों ने स्पीकर के चुनाव से कुछ मिनट पहले ही शपथ ली।

karnataka

कर्नाटक राज्यमंडल के अधिकारियों के अनुसार, 182 लोगों ने 22 मई को और अगले दिन 34 अन्य सदस्यों ने पद की शपथ ली। इन नौ विधायकों में से ज्यादातर जेडीएस के हैं। इसमें पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी (जेडीएस), उनके भाई और पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन विधायकों ने पहले इसलिए शपथ नहीं ली, क्योंकि वे मंगलवार को अशुभ मानते हैं। इन सांसदों को बुधवार को हुए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई थी। पांच बार के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता यू टी खादर को सर्वसम्मति से स्पीकर नॉमिनेट किया गया है। उनके नाम को लेकर ज्यादा विरोध नहीं देखा गया।

गौर करने वाली बात ये है कि कर्नाटक विधानसभा के नए-नए नामित स्पीकर देशपांडे के भगवान या संविधान पर शपथ लेने के जोर देने के बावजूद, विधानसभा के भीतर विधायकों ने भगवान राम, गौमाता, उडुपी श्रीकृष्ण, छत्रपति शिवाजी, देवेगौड़ा, डीके शिवकुमार आदि के नाम पर शपथ ली जिसको देखकर देशपांडे भी हैरान रह गए। खास बात ये है कि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे डीके शिवकुमार ने अपने धार्मिक गुरु गंगाधर अज्जा के नाम पर शपथ ग्रहण की थी। इसके साथ ही बीजेपी के कई विधायकों ने भगवान राम के नाम पर शपथ ली, जबकि कोलार गोल्ड फील्ड के कांग्रेस विधायक रूपा शशिधर ने महात्मा बुद्ध, बसवन्ना, डॉ बी आर अंबेडकर, और भगवन सभी के नाम को लेकर शपथ ग्रहण की।