newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच पीएम आवास पर आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है। ऐसे में इसी सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें MSME सेक्टर और किसानों को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए गए थे।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक पीएम आवास पर होगी। बता दें कि यह बैठक इसी हफ्ते में दूसरी बैठक होगी। बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि, इस बैठक में कुछ अहम फैसल ले लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन 5 में लोगों को छूट तो दे दी गई है लेकिन कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

PM Modi meeting corona

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को हाल ही में एक साल पूरा हुआ है। ऐसे में इसी सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें MSME सेक्टर और किसानों को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए गए थे। अब आज एक बैठक हो रही है, बता दें कि अक्सर बुधवार को ही केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होती है। ऐसे में आज इस बैठक में किस तरह के फैसले लिए जाते हैं, इसपर हर किसी की नज़र होगी।

Prime Minister Narendra Modi and BJP President Amit Shah

बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में अनलॉक-1, निसर्ग तूफान और कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर होगी। बता दें कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CII के कार्यक्रम में कहा था कि, देश अब लॉकडाउन को भूल कर अनलॉक की ओर बढ़ चला है। पीएम ने कारोबारियों को भरोसा दिलाया था कि सरकार उनके साथ है और एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से रफ्तार दी जाएगी।

pm modi varanasi talk

आपको बता दें कि इसी हफ्ते की शुरुआत में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए थे। इनमें केंद्र सरकार ने MSME सेक्टर की परिभाषा को बदला, साथ ही अब देश के किसान किसी भी मंडी और किसी भी राज्य में अपनी फसल बेच सकेंगे, ऐसा फैसला लिया गया है।