newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi on Kedarnath: केदारनाथ में गंदगी देख PM मोदी का फूटा गुस्सा, कूड़ा फैलाने वालों को लगाई लताड़

PM Modi on Kedarnath: बीते कई सालों से केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ केदारनाथ के स्थानीय जगहों पर गंदगी का आलम भी बढ़ता जा रहा है। कई अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान वहां गंदगी करके चले जाते हैं। अब इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के जरिए केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल पर गंदगी फैलाने वाले लोगों से एक अपील की है।

नई दिल्ली। हिंदुस्तान में उत्तराखंड राज्य को सिर्फ एक राज्य के तौर पर नहीं, बल्कि कई अन्य विशेषताओं के लिए भी जाना जाता है। प्रकृति की गोद में बसा यह राज्य अपनी अलौकिक और दिल को छू लेने वाली प्राकृतिक सुंदरता की वजह से खासा चर्चा में रहता है।  उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी जैसे युग प्रवर्तक शख्सियतों का यहां के प्रति अदभुत लगाव था। बार-बार उनका उत्तराखंड आना इस बात की गवाही देता है कि प्रकृति ने यहां पर खूबसूरती का उपहार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके अलावा उत्तराखंड हिंदू धर्म के वजूद को जिंदा रखने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण जगह है। उत्तराखंड में हिंदू धर्म में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखने वाले तीर्थ स्थान मौजूद हैं। यहां पर हरिद्वार जैसी पवित्र जगह होने के साथ-साथ हिंदु धर्म में श्रद्धा केंद्र कहे जाने वाले चारधाम जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे शक्तिशाली धाम मौजूद हैं। अगर इन चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की बात करें, तो देशभर से सबसे ज्यादा आने वाले भक्तगण केदार बाबा के दर्शन करने आते हैं।

uttrakhand

बीते कई सालों से केदारनाथ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ केदारनाथ के स्थानीय जगहों पर गंदगी का आलम भी बढ़ता जा रहा है। कई अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान वहां गंदगी करके चले जाते हैं। अब इसी को लेकर देश के प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ के जरिए केदारनाथ जैसे पवित्र स्थल पर गंदगी फैलाने वाले लोगों से एक अपील की है। जिसमें वह कर रहे हैं कि कुछ लोगों के द्वारा केदारनाथ स्थल और उसके आसपास की जगहों पर गंदगी फैलायी जा रही है। इससे कई श्रद्धालु दुखी हैं।

chardham of uttrakhand

केदारनाथ में गंदगी न फैलाएं- पीएम मोदी  

pm modi on man ki baat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 89वें एपिसोड को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा का जिक्र किया। ‘मन की बात’ में पीएम ने केदारनाथ धाम में फैलायी जा रही गंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा केदारनाथ में गंदगी फैलायी जा रही है। इससे कई श्रद्धालु दुखी हैं। बहुत सारे लोगों ने गंदगी के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। हम पवित्र यात्रा में जाएं, लेकिन वहां गंदगी का ढेर हो ये बात सही नहीं है। दूसरी तरफ कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जो बाबा केदार के दर्शन-पूजन के साथ ही स्वच्छता का भी बीड़ा उठा रहे हैं। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा भी अधूरी है। हम जहां भी जाए, ऐसे तीर्थ क्षेत्रों की गरिमा बनाए रखें।